भू-माफिया दमन दल की जोरदार कार्रवाई - 8 करोड़ की भूमि  मुक्त कराई

Strong action of the land mafia suppression party - Land liberated of 8 crores
भू-माफिया दमन दल की जोरदार कार्रवाई - 8 करोड़ की भूमि  मुक्त कराई
भू-माफिया दमन दल की जोरदार कार्रवाई - 8 करोड़ की भूमि  मुक्त कराई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ग्रीन सिटी के पास मास्टर प्लान में दर्शाई गई सड़क की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉटिंग करने वालों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम के अमले ने पहले तो पूरी भूमि पर कब्जा किया और उसके बाद अवैध रूप से किए गए निर्माण भी तोड़ दिए। दरअसल नगर निगम कमिश्नर निकले थे स्वच्छता के कार्य देखने और उन्हें देखने मिल गया अवैध निर्माण तो सबसे पहले उन्होंने कब्जों को ही हटवा दिया। इसके बाद निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। 
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अभियान के तहत् नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार द्वारा उखरी चौक, विजय नगर, समदडिय़ा ग्रीन सिटी, सहित अन्य कॉलोनियों में साफ-सफाई का निरीक्षण किया जा रहा था।  समदडिय़ा ग्रीन सिटी के समीप प्रस्तावित सड़क की लगभग डेढ़ एकड़ भूमि है, जिस पर अवैध रूप से मजहर अली द्वारा यातायात बाधित करते हुए प्लॉटिंग की जा रही थी। इसे  देखकर आयुक्त भौचक रह गये और उन्होंने अतिक्रमण प्रभारी उपायुक्त राकेश अयाची को स्थल पर ही कार्यवाही करने एवं सड़क मार्ग पर बन रहे  बारातघर के दस्तावेज चैक करने के निर्देश दिये। आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई एवं अवैध प्लॉटिंग पर तत्काल कार्रवाई की गयी। 
 

Created On :   31 Dec 2019 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story