एसटी के स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 31 मई तक बढ़ी

STs smart card scheme extended till 31 May
एसटी के स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 31 मई तक बढ़ी
बढ़ाई गई समय सीमा  एसटी के स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 31 मई तक बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल (एसटी) की वरिष्ठ नागरिकों और अन्य रियायत धारकों के स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। गुरुवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट और एसटी कर्मचारियों के हड़ताल के चलते एसटी के डिपो और विभागीय कार्यालय में स्मार्ट कार्ड पंजीयन व वितरण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। परब ने कहा कि एसटी बस यात्रियों के लिए 1 जून से स्मार्ट कार्ड अनिवार्य होगा। राज्य सरकार की ओर से एसटी महामंडल की बसों में 29 विभिन्न समाजिक समूहों को 33 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक यात्री किराए में छूट दी जाती है। इस रियायत योजना का लाभ देने के लिए संबंधित लाभार्थी को आधार कार्ड क्रमांक आधारित स्मार्ट कार्ड निकालना पड़ता है। लाभार्थियों को एसटी के प्रत्येक डिपो में स्मार्ट कार्ड देने की प्रक्रिया शुरू है। लेकिन कोरोना की स्थिति और एसटी कर्मचारियों की हड़ताल के चलते स्मार्ट कार्ड के लिए पंजीयन व स्मार्ट कार्ड वितरण संभव नहीं है। इसलिए इस योजना की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। इसके पहले सरकार ने स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाया था। 
 

Created On :   17 March 2022 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story