सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में हो एक जैसा प्रश्नपत्र, मांग को लेकर छात्र ने दायर की याचिका 

Student filed a petition demanding the same question paper in the examinations of all the universities
सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में हो एक जैसा प्रश्नपत्र, मांग को लेकर छात्र ने दायर की याचिका 
हाईकोर्ट सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में हो एक जैसा प्रश्नपत्र, मांग को लेकर छात्र ने दायर की याचिका 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों की ओर से ली जानेवाली परीक्षाओं व प्रश्नपत्र में समरुपता लाने का निर्देश देने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि कही पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है तो कही पर वस्तुनिष्ठ (एमसीक्यूस) प्रश्नों से परीक्षा ली जा रही है। विश्वविद्यालयों की ओर से परीक्षा लेने का अलग-अलग तरीका विद्यार्थियों के हित में नहीं है। इस विषय पर भूषण भसाल नाम के छात्र व अन्य ने याचिका दायर की हैं। याचिका में परीक्षा के लिए एक पेपर के बीच में दो दिन का अंतराल रखने को लेकर भी सवाल उठाए गए है। याचिका में कहा गया है कि परीक्षा के बीच में इतना अंतराल रखने से परीक्षा लंबे समय तक चलेगी। जिससे परीक्षा परिणाम आने में समय लग सकता है। इसलिए राज्य सरकार की ओर से परीक्षा के विषय में 25 अप्रैल 2022 को लिए गए निर्णय से जुड़े रिकार्ड मंगाए जाए। याचिका में कोर्ट से आग्रह किया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए ली जानेवाली परीक्षा व प्रश्नपत्र के स्वरुप में समरुपता लाने का निर्देश दिया जाए। इसके साथ ही याचिका में मांग की गई है कि विद्यार्थियों के हित में परीक्षा परिणाम को कम से कम समय में घोषित करने के लिए कहा जाए। याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। याचिका में राज्य के 15 विश्वविद्यालयों को पक्षकार बनाया गया है। 

 

Created On :   27 May 2022 2:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story