दसवीं की परीक्षा में छात्र के पास मिली नकल, उड़नदस्ते ने किया निलंबित

Student found cheating in class 10th exam, flying squad suspended
दसवीं की परीक्षा में छात्र के पास मिली नकल, उड़नदस्ते ने किया निलंबित
वर्धा दसवीं की परीक्षा में छात्र के पास मिली नकल, उड़नदस्ते ने किया निलंबित

डिजिटल डेस्क,  वर्धा. जिले में गुरुवार को दसवीं कक्षा की परीक्षा आरंभ हुई। परीक्षा के पहले ही दिन एक केंद्र पर एक छात्र के पास नकल पर्ची पाई गई। उड़न दस्ते के ध्यान में यह बात आते ही छात्र को निलंबित कर दिया गया। बता दें कि दसवीं कक्षा की लिखित परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। जिले में 15 हजार 924 विद्यार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए हैं। उनमें से 12 हजार 522 विद्यार्थियों ने मराठी का पर्चा हल किया। वहीं 294 विद्यार्थी उनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए अन्य पथकों के साथ बैठा पथक भी केंद्र पर नियुक्त किए गए हैं। इस दौरान रामनगर स्थित अजिंठा विद्यालय में माध्यमिक के उपशिक्षाधिकारी के पथक ने भेंट दी। उक्त समय एक कमरे में छात्र के पास नकल पर्ची की जेरॉॅक्स कॉपी पाई गई। इससे पथक ने छात्र को निलंबित कर दिया। यह जानकारी शिक्षाधिकारी सचिन जगताप ने दी।
 

Created On :   3 March 2023 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story