अंतिम वर्ष परीक्षा को लेकर स्टूडेंट पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, परीक्षा टालने के पक्ष में है छात्र संगठन 

Student organization in favor of postponing examination, reached Supreme Court
अंतिम वर्ष परीक्षा को लेकर स्टूडेंट पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, परीक्षा टालने के पक्ष में है छात्र संगठन 
अंतिम वर्ष परीक्षा को लेकर स्टूडेंट पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, परीक्षा टालने के पक्ष में है छात्र संगठन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विश्वद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर महाराष्ट्र स्टूडेंट्स यूनियन ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया है। आवेदन में मुख्य रुप में राज्य सरकार की ओर से अंतिम वर्ष की परीक्षा न लेने के निर्णय का समर्थन किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर राज्यों को अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने के बारे में निर्णय लेने का अधिकार दिया जाए। 

पिछले दिनों विश्वद्यालय अनुदान आयोग ने राज्य सरकार को अंतिम वर्ष की परीक्षा लेने के बारे में निर्देश जारी किया था। जिसके खिलाफ युवा सेना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। अब महाराष्ट्र स्टूडेंट्स यूनियन ने इस मामले में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया है। आवेदन के साथ महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति को लेकर एक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी जोड़ी गई हैं। याचिका व इस आवेदन पर 10 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती हैं। 

 
 
 
 

Created On :   6 Aug 2020 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story