- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टूडेंट पुलिस कैडिट योजना से...
स्टूडेंट पुलिस कैडिट योजना से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास होगा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्टूडेंट पुलिस कैडिट (एस.पी.सी.) योजना संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह द्वारा योजना हेतु चयनित किए गए 15 शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों की उपस्थिति में एक बैठक बुलाई गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास करना है। उक्त योजना मंत्रालय के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश में भी लागू की गयी है। यह योजना केन्द्र द्वारा प्रायोजित होकर केवल शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों के लिये बनायी गयी है, जिसकी अवधि 3 वर्ष के लिये रहेगी। 3 साल में 2 बैच को प्रशिक्षित किया जाना है। इस योजना के अंतर्गत शिक्षण सत्र में प्रत्येक माह मे कम से कम 1 घंटे पुलिस कैडिट्स को निर्धारित विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं चर्चा की जाएगी तथा माह में कम से कम 2 बार आउट डोर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रथम चरण में यह योजना प्रदेश में 456 स्कूलों में लागू की गयी है जिसमें प्रत्येक स्कूल से आठवीं-नवमी में अध्यनरत 20-20 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है।
Created On :   7 Feb 2020 2:29 PM IST