छात्रों का अपहरण कर बदमाशों ने पिलाया गंदा पानी, सिगरेट से दागा

Students abducted, miscreants fed dirty water, cigarette
छात्रों का अपहरण कर बदमाशों ने पिलाया गंदा पानी, सिगरेट से दागा
छात्रों का अपहरण कर बदमाशों ने पिलाया गंदा पानी, सिगरेट से दागा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल क्षेत्र के सुहागी में रहने वाले दो छात्रों को बंदूक की नोंक पर अपहरण कर उनके साथ दबंगई दिखाने एवं उनका वीडियो बनाकर वायरल करने के मामलों में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर आईजी पुलिस से जवाब माँगा है। सुहागी के रहने वाले  छात्र आकाश पटेल एवं सुपलीन शिवहरे के साथ हुई 4 नवम्बर की घटना का वीडियो 6 नवम्बर को वायरल किया गया है। कुछ जागरूक लोगों ने इस मामले की शिकायत अधारताल थाने में की थी। उनका कहना था कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन हकीकत यह है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और आरोपियों को थाने से जाने दिया। बुधवार की देर रात पुलिस ने आरोपियों पर अपहरण की धारा बढ़ाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 
खुलेआम किया अपहरण
सरेराह दो छात्रों का अपहरण किया गया और उनकी शर्मनाक तरीके से पिटाई की गई। मारपीट ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को हाशिए पर खड़ा कर दिया है। अपहृत छात्रों को शातिर बदमाश कार में लेकर जगह-जगह घुमाते रहे और अज्ञात ठिकानों पर ले जाकर घंटों मारपीट करत रहे, उन पर तरह-तरह के अत्याचार भी किए गए।छात्रों की कनपटियों पर बंदूक रखकर उन्हें तालाब का गंदा पानी पिलाया गया व शराब पिलाई गई, शरीर में कई जगह उनको सिगरेट से दागा भी गया। अर्धनग्न कर निर्दयता से मारपीट करने के बाद छात्रों को छोड़कर अपहरणकर्ता भाग निकले। इस गंभीर मामले में राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर से दो सप्ताह में प्रतिवेदन माँगा है। आयोग ने यह भी पूछा है कि अब तक मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है कि नहीं? यदि हाँ, तो अब तक मामले में क्या प्रगति हुई है? 

Created On :   16 Nov 2019 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story