स्कूलों में छात्रों-शिक्षकों की लगेगी डिजिटल हाजिरी, एप पर दर्ज होगी उपस्थिति 

Students and teachers will have digital attendance in schools
स्कूलों में छात्रों-शिक्षकों की लगेगी डिजिटल हाजिरी, एप पर दर्ज होगी उपस्थिति 
महास्टूडेंट एप स्कूलों में छात्रों-शिक्षकों की लगेगी डिजिटल हाजिरी, एप पर दर्ज होगी उपस्थिति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की अब डिजिटल हाजिरी लगेगी। स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति का पंजीयन महास्टूडेंट एप पर होगा। प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति डिजिटल तरीके से दर्ज करने को मंजूरी दी है। राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। महास्टूडेंट एप में शिक्षकों के लिए विद्यार्थियों की हाजिरी डिजिटल पद्धति से पंजीयन की सुविधा प्रदान की गई है। इसके आधार पर शिक्षक अपनी कक्षा में गैर हाजिर रहने वाले विद्यार्थियों की अनुपस्थित का पंजीयन कर पाएंगे।एप में स्कूल के सभी शिक्षकों की उपस्थिति के पंजीयन की सुविधा होगी। इस एप के इस्तेमाल के बाद अब शिक्षकों को विद्यार्थियों का अलग से हाजिरी रजिस्टर रखने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा मध्यान्ह भोजन योजना के तहत विद्यार्थियों की अलग से जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं होगी। राज्य केस्कूली शिक्षा विभाग ने महास्टूडेंट एप को विकसित किया है। सरकार की सरल प्रणाली आधारित महास्टूडेंटएप की यह सुविधा तैयार की गई है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर महास्टूडेंट नाम से उपलब्ध है। इसएप से अब एक क्लिक से राज्य, जिला, तहसील और केंद्र स्तर पर स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में पता चल सकेगा। 
 

Created On :   5 Nov 2021 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story