वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने विदेशों से आए छात्र

Students from abroad to enroll in Veterinary Science University
वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने विदेशों से आए छात्र
वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने विदेशों से आए छात्र

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी में संचालित हो रहे कोर्सों की चर्चा विदेशों तक पहुँच गई है। इसी वजह से यूएसए, यूएई, दुबई, ओमान जैसे देशों के कुल 15 में से 13 छात्रों ने एनआरआई कोटे से वीयू के जबलपुर, महू और रीवा वेटरनरी कॉलेजों में एडमीशन लिया है। एडमीशन लेने वाले यूएसए के दो, यूएई के 6, मस्कट का एक, दुबई के 3 और सउदी अरब का एक छात्र है। वेटरनरी कॉलेज के सभागार में चल रही काउंसलिंग के दौरान दो छात्र अनुपस्थित रहे। वीयू ने पीजी और पीएचडी के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। डीन द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2019-20 के सत्र के लिए होने वाली परीक्षाओं की परीक्षाएँ अधिसूचित करके कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई हैं। यदि परीक्षाओं की एक ही तिथि होती है तो उसकी सूचना परीक्षा नियंत्रक को 18 दिसंबर के पहले दी जाए, ताकि उसके संबंध में उचित कार्रवाई की जा सके।
कृषि छात्र सिखाएँगे मशरूम उत्पादन के गुर 8 जनेकृविवि स्थित कृषि महाविद्यालय के छात्र गाँवों में जाकर किसानों को मशरूम उत्पादन के गुर सिखाएँगे। इसके लिए छात्र 3 माह के लिए गाँवों में रहेंगे और एक छात्र को एक किसान को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
रादुविवि में हुए निर्माण कार्यों की हो जाँच8 रादुविवि में हाल ही में हुए निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने का आरोप लगाते हुए विवि के छात्र सोमदत्त यादव, सुरेन्द्र कुशवाहा, विवेक सिंह गहरवार आदि ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में माँग की गई है कि घटिया निर्माण की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
डॉ. अधिकेश राय संकायाध्यक्ष नियुक्त
 कुलाधिपति के आदेश पर राज्यपाल के अपर सचिव राजेश कुमार कौल ने वाणिज्य शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के प्राध्यापक डॉ. अधिकेश राय को दो वर्ष के लिए रादुविवि के वाणिज्य संकाय का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया है।

 

Created On :   16 Dec 2020 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story