लगातार 7 घंटे बिना ब्रेक के स्कूलों में अध्ययन करने मजबूर हो रहे कक्षा 9वीं से 12वीं तक के  विद्यार्थी

Students from class 9th to 12th are being forced to study in schools without break for 7 consecutive hours.
लगातार 7 घंटे बिना ब्रेक के स्कूलों में अध्ययन करने मजबूर हो रहे कक्षा 9वीं से 12वीं तक के  विद्यार्थी
लगातार 7 घंटे बिना ब्रेक के स्कूलों में अध्ययन करने मजबूर हो रहे कक्षा 9वीं से 12वीं तक के  विद्यार्थी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएँ संचालित हो रही हैं। कक्षाओं का समय सुबह साढ़े 9 बजे से शाम के साढ़े 4 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान विद्यार्थियों की कक्षाएँ लगातार 7 घंटे तक बिना ब्रेक के संचालित हो रहीं हैं। प्राचार्यों का तर्क है कि ऐसा करने के आदेश डीईओ ने जारी किए हैं, जिसका वे कड़ाई से पालन कर रहे हैं, लेकिन इस अव्यवस्था से विद्यार्थियों की मुसीबत हो गई है। आलम ऐसा है कि जैसा टिफिन वे घरों से बस्ते में लेकर आते हैं वैसा ही वापस लेकर जाना पड़ता है। अभिभावक स्कूलों की इस कार्य प्रणाली से नाराज हैं। सभी की यही शिकायत है कि स्कूलों में जो टाइम टेबल निर्धारित किया गया है उसमें किसी किस्म की रियायत न देने से  विद्यार्थियों की सेहत पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इससे कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होती जा रही है। देखा जाए तो ये विद्यार्थियों के साथ एक किस्म का क्रूर व्यवहार है। इधर डीईओ का तर्क है कि कक्षाओं में विद्यार्थियों को अपनी सीट पर लंच की अनुमति दी जाती है, लेकिन विद्यार्थी मिलने वाली ऐसी किसी भी सहूलियत से इनकार कर रहे हैं। 
इनका कहना है
बिना घोषित ब्रेक के स्कूलों में कक्षाएँ लगाई जा रही हैं। इसकी वजह कोरोना काल में विद्यार्थियों को एक ही समय पर एकत्र होने से बचाना है, लेकिन प्राचार्यों को आदेश दिया गया है कि वे विद्यार्थियो को कक्षाओं के भीतर ही अपनी सीट पर मौजूद रहते हुए लंच करने की अनुमति दें। 
-घनश्याम सोनी, प्रभारी डीईओ 
 

Created On :   28 Jan 2021 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story