केंद्रीय विद्यालय में 6वीं से 8वीं के विद्यार्थी अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

Students of 6th to 8th will be promoted in the next class in Kendriya Vidyalaya
केंद्रीय विद्यालय में 6वीं से 8वीं के विद्यार्थी अगली कक्षा में होंगे प्रमोट
केंद्रीय विद्यालय में 6वीं से 8वीं के विद्यार्थी अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना वायरस से अलर्ट के चलते 31 मार्च तक स्कूल बंद हैं। इसका असर स्कूलों में जारी परीक्षाओं पर भी पड़ा है। अधिकांश स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं की परीक्षा तो पूरी हो गई है, लेकिन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के कुछ परीक्षाएं होनी शेष हैं। चूंकि 31 तक परीक्षाएं नहीं ली जा सकतीं, इस कारण स्कूलों के सामने एकेडेमिक टाइमटेबल का पालन करना मुश्किल हो गया है।   इस समस्या के लिए शहर के केंद्रीय विद्यालयों ने समाधान खोजा है। कक्षा 6वीं से लेकर 8वीं तक के 2 पेपर शेष बचे हैं। स्कूलों ने अब यह पेपर न लेने का निर्णय लिया है। इन शेष विषयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों को जितने अंक मिले थे, वार्षिक रिजल्ट में उतने ही अंक जोड़ कर विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालयों ने सभी अभिभावकों को इस बात की सूचना दे दी है। 

9वीं और 11वीं की एग्जाम के लिए हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहा है प्रबंधन
सभी केंद्रीय विद्यालयों के लिए इस प्रकार की गाईडलाइन जारी की गई है। 5वीं कक्षा तक की परीक्षाएं तो पहले ही हो गई हैं। 6वीं से 8वीं तक के दो पेपर रह गए हैं। इन्हीं परीक्षाओं को लेकर निर्णय लिया गया है। कक्षा 9वीं और 11वीं के भी कुछ पेपर रह गए हैं। लेकिन स्कूल कुछ दिन का इंतजार करेगा। यदि आगामी 10 से 15 दिनों में हालात सामान्य हुए तो परीक्षाएं ली जाएंगी। यदि इसी प्रकार की स्थिति रही तो संभव है कि 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए भी इस प्रकार का फैसला लिया जा सकता है।  -अरविंद कुमार, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय, वायुसेना नगर

वॉट्सएप ग्रुप पर अभिभावकों  से मांगी गई ईमेल आईडी
केंद्रीय विद्यालय वायुसेना नगर ने रिजल्ट देने के लिए वॉट्सएप ग्रुप पर अभिभावकों से उनकी ईमेल आईडी मांगी है। कक्षावार बनाए गए ग्रुप पर अभिभावकों से गुजारिश की गई है। अभिभावकों ने भी गंभीरता दिखाते हुए ईमेल आईडी उपलब्ध कराया है।

Created On :   19 March 2020 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story