विद्यार्थियों पढ़ो, पहले की तरह होगी बोर्ड परीक्षा

Students read, board exam will be like before
विद्यार्थियों पढ़ो, पहले की तरह होगी बोर्ड परीक्षा
नागपुर विद्यार्थियों पढ़ो, पहले की तरह होगी बोर्ड परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान करने के बाद नागपुर विभागीय कार्यालय तैयारी में जुट गया है। परीक्षार्थियों की संख्या से लेकर परीक्षा केंद्र का निर्धारण हो चुका है। उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने का काम भी 50 प्रतिशत से अधिक हो गया है। इस बार की बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगी, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण बीते दो वर्षों तक परीक्षा प्रभावित रही थी। विद्यार्थियों को राहत देने के लिए उनके होम सेंटर पर परीक्षा हुई थी। साथ ही परीक्षा के 75 प्रतिशत पाठ्यक्रम के साथ हुई थी और 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था। इस बार जो बोर्ड परीक्षा होगी, वह पहले की तरह निर्धारित परीक्षा केंद्र पर 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर होगी। ऐसे में बीते दो वर्षों से विद्यार्थियों के साथ नरमी बरती जा रही थी, वैसा इस बार नहीं होगा। लिहाजा शिक्षक विद्यार्थियों को खूब मन लगा कर पढ़ने की सलाह दे रहे हैं।

कहां कितने परीक्षार्थी
10वीं कक्षा की बात करें तो इस वर्ष नागपुर विभाग के 6 जिले नागपुर, गोंदिया, भंडारा, वर्धा, चंद्रपुर और गड़चिरोली को मिला कर कुल 1 लाख 53 हजार 523 परीक्षार्थी होंगे। इनमें सर्वाधिक 59 हजार 180 विद्यार्थी नागपुर के होंगे। नागपुर विभाग में कुल 682 परीक्षा केंद्र होंगे। इसी तरह 12वीं कक्षा में नागपुर विभाग के 1 लाख 55 हजार 516 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसमें नागपुर से 62 हजार 361 परीक्षार्थियों का समावेश होगा। नागपुर विभाग में 484 परीक्षा केंद्र होंगे।

21 से 12वीं कक्षा की परीक्षा
बोर्ड द्वारा जारी टाइमटेबल के अनुसार 12वीं कक्षा की परीक्षा 21 फरवरी से अंग्रेजी विषय के पेपर के साथ शुरू हो रही है। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पेपर होगा। 12वीं की परीक्षा 21 मार्च तक चलने वाली है। ऐसे ही 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से प्रथम भाषा (मराठी, िहंदी, उर्दू व अन्य स्थानीय भाषा) के साथ शुरू होगी। ये परीक्षा 25 मार्च तक चलेगी।

Created On :   24 Jan 2023 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story