छात्राओं ने वडापाव से की दोगुनी कमाई, इस कॉलेज में सिखाए जा रहे गुर

Students spent rupees 400 on wadapav and double earns from it
छात्राओं ने वडापाव से की दोगुनी कमाई, इस कॉलेज में सिखाए जा रहे गुर
छात्राओं ने वडापाव से की दोगुनी कमाई, इस कॉलेज में सिखाए जा रहे गुर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अब स्कूलों-कॉलेजों में पढ़ाए जाने वाले सिर्फ किताबी ज्ञान से काम नही चलने वाला। इसलिए महानगर का यह कॉलेज अपने छात्रों को पढ़ाई के दौरान ही व्यापार की ट्रेनिंग भी दे रहा है। कॉलेज परिसर में आयोजित इंटरप्रेन्योरशिप फन फेयर में दुकाने लगा कर छात्रों ने न सिर्फ हजारों रुपयों की कमाई की बल्कि यह भी जाना कि अपना व्यापार चमकाने के लिए किस तरह के प्रयासों की जरूरत होती है। इस दौरान किसी ने पानी पूरी बेचा तो किसी ने इनामी गेम के स्टाल लगाए।

सांताक्रुज पूर्व के वाकोला स्थिति पाटक टेक्निकल कॉलेज में लगातर दूसरे साल इस तरह का आयोजन किया गया। पहले साल जहां छात्रों ने 85 स्टाल लगाए थे, वहीं इस साल इसकी संख्या बढ़ कर 101 हो गई। कॉलेज के उप प्राचार्य एसएम सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि बच्चों को पढ़ाई के दौरान ही उद्यमिता भी सिखाई जाए। 85 साल पुराने कॉलेज परिसर में छात्रों द्वारा लगाए गए स्टालों पर छात्रों द्वारा तैयार चीजें बेची गई। ग्राहक के रूप में छात्रों के अभिभावक और आसपास के कॉलेजो के छात्र मौजूद थे।

इस कालेज की दसवी की छात्राओं वर्षा सिंह, आयशा, काजल व ज्योति ने सेवपूरी व भेल बेंच कर 800 रुपए की कमाई की। अपने एक दिन के व्यापार के लिए इन्होंने 400 रुपए खर्च किए थे। 12वी कक्षा के छात्र इनामी खेल का स्टाल लगाने वाले अभय सिंह, अजीत सिंह ने 1600 रुपए की कमाई की तो 10 वी की छात्राओं एकता सिंह, कुमुद शुक्ला, नाताशा सावंत व विशाखा राऊत की टीम ने वडा पाव बेंच कर 900 रुपए कमाए।  

इस दौरान बच्चों ने डायबिटीज और ब्लडप्रेशर चेक कर भी कमाई की। कॉलेज में छात्रों को रक्त की जांच का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। कॉलेज के चेयरमैन आदिल पाटक व्यापार को लेकर छात्रों के रुझान को देख काफी प्रसन्न हैं। विद्यालय की शिक्षिकी सुमन सिंह कहती है कि हम चाहते हैं कि हमारे छात्र जीवन की सारी कठिनाईयों का मुकाबला करना बखुबी सीखें। आज उन्हें जो अनुभव मिला है, वह ताउम्र उन्हें याद रहेगा।  

 

Created On :   25 Dec 2018 6:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story