- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रादुविवि में विद्यार्थियों ने दिया...
रादुविवि में विद्यार्थियों ने दिया धरना, ढाई घंटे तक चला हंगामा
परीक्षाएँ ऑनलाइन कराने की माँग, मौके पर पहुँचीं एसडीएम तब मामला हुआ शांत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में दोपहर 1 बजे अचानक दो दर्जन से अधिक विद्यार्थी नारेबाजी करते हुए हंगामा करने पहुँच गए। बिना सूचना पहुँचे ये विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षाएँ कराने की माँग कर रहे थे। इस दौरान विवि में मौजूद इकलौते अधिकारी परीक्षा कंट्रोलर डॉ. नीलकंठ पेंडसे ने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया। डॉ. पेंडसे ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपना माँग पत्र उन्हें सौंप दें, जिससे शासन को वे अवगत करा देंगे, क्योंकि विवि प्रशासन के हाथों में ऑनलाइन परीक्षाएँ कराने का अधिकार नहीं है, लेकिन विद्यार्थी सुनने को तैयार नहीं थे। बताया जा रहा है कि किसी भी संगठन से ताल्लुक न रखने वाले ये विद्यार्थी प्रशासनिक भवन में यहाँ-वहाँ घूमने लगे। उसके बाद विवि प्रशासनिक भवन के बाहर धरने पर बैठ गए। झुण्ड में पहुँचे विद्यार्थियों को रोकने लिए तत्काल सिविल लाइन पुलिस को बुलाया गया। वे सभी कुलपति डॉ. कपिलदेव मिश्र से मुलाकात करना चाह रहे थे, लेकिन इस दौरान कुलपति भी मौजूद नहीं थे।
नैक की ऑनलाइन बैठक आयोजित
रादुविवि में नैक की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में हर विभाग के लिए अलग कमेटी बनाने की बात हुई। जो अपने विभाग की नैक तैयारियों की रिपोर्ट मुख्य कमेटी को सौंपेंगे। इसके अलावा नैक से ए-ग्रेड हासिल करने वाले महाविद्यालयों से एक-एक प्रोफेसर को बतौर एक्सपर्ट विवि में बुलाया जाएगा। जिनसे सुझाव माँगे जाएँगे।
एसडीएम की मानी बात
मामले को बढ़ता देख मौके पर रांझी एसडीएम दिव्या अवस्थी विवि पहुँच गईं। उन्होंने छात्रों से चर्चा की और बताया कि वे माँग पत्र सौंप दें। विवि प्रशासन के हाथों में कुछ नहीं है, तब जाकर छात्र माने।
इनका कहना है
ऑनलाइन परीक्षाएँ कराने की माँग करते हुए कुछ विद्यार्थी विवि आए थे और वे एसडीएम की समझाइश के बाद मान गए। विद्यार्थियों को बताया गया कि वे माँग पत्र सौंप दें, जिसे शासन को भेज दिया जाएगा। विवि प्रशासन के हाथों में कुछ नहीं है।
-डॉ नीलकंठ पेंडसे, परीक्षा कंट्रोलर
Created On :   26 March 2021 3:47 PM IST