- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छात्रों ने ऑनलाइन प्रवेश तो लिया...
छात्रों ने ऑनलाइन प्रवेश तो लिया लेकिन परीक्षा शुल्क नहीं भरा तो रुकेंगे परिणाम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बोर्ड परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित होने के मामले में एक और पेंच सामने आ रहा है। इसमें जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है उनके परिणाम घोषित नहीं किए जाएँगे। ऐसे विद्यार्थियों को पहले परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। माशिमं के अनुसार ऐसे विद्यार्थियों की तादाद अच्छी खासी है जिन्होंने ऑनलाइन प्रवेश तो लिया लेकिन परीक्षा फॉर्म नहीं भरा, कुछ ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरा परंतु परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया। यहाँ बता दें कि कोरोना के चलते कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएँ मंडल ने िनरस्त कर दी हैं। कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित करने के लिए अंक ओएमआर शीट्स भर कर भोपाल भेजे जा चुके हैं। वहीं कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित करने की कवायद स्कूलों में चल रही है। ये परिणाम कक्षा 10वीं के आधार पर घोषित किए जाने हैं।
सूची में दर्ज तो शुल्क जमा करना ही होगा
माशिमं ने आदेश जारी कर कहा है कि पोर्टल पर दर्ज संस्था की ऑनलाइन प्रवेश सूची से हटकर किसी भी छात्र के नवीन परीक्षा फॉर्म नहीं भरवाए जाएँगे। ऐसे छात्र जिनका नाम ऑनलाइन सूची में दर्ज है, उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरना एवं सामान्य परीक्षा शुल्क 900 रुपए जमा करना अनिवार्य होगा।
Created On :   9 July 2021 5:21 PM IST