- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- डाक से उत्तरपुस्तिका भेज सकेंगे...
डाक से उत्तरपुस्तिका भेज सकेंगे छात्र, तिथि तय नहीं

डिजिटल डेस्क सतना। उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने का निर्णय लिए जाने के बाद जिले में परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। यूजी और पीजी अंतिम वर्ष के वे छात्र असमंजस की स्थिति में हैं जो कि दूसरे जिले में रह रहे हैं। ऐसे छात्रों के लिए हायर एजुकेशन ने डाक से उत्तरपुस्तिका भेजने का निर्देश दिया है। लेकिन यह उत्तरपुस्तिका कब तक भेजनी है इसको लेकर किसी प्रकार की तिथि तय नहीं है। तिथि तय न होने से छात्र इस असमंजस में है कि ऑनलाइन ओपेन बुक सिस्टम से परीक्षा देने के बाद आखिर कब तक उनकी उत्तरपुस्तिका संबंधित केन्द्र में पहुंच जानी चाहिए। माना जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में हायर एजुकेशन इस बात को लेकर किसी प्रकार का निर्णय ले सकता है।
विलंब पर स्वीकार नहीं की जाएंगी कापियां
परीक्षा को लेकर हायर एजुकेशन द्वारा पूर्व में जारी निर्देश में कहा गया है कि समय पर उत्तरपुस्तिका अगर संबंधित केन्द्र में नहीं पहुंचती है तो उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा लेकिन उत्तरपुस्तिका कितने दिन में पहुंचना अनिवार्य है इसको लेकर किसी प्रकार का उल्लेख पूर्व में जारी गाइड लाइन में नहीं किया गया है।
इनका कहना है
यूजी और पीजी में अध्ययनरत ऐसे छात्र जो कि बाहर रह रहे हैं वे छात्र डाक से उत्तरपुस्तिका भेज सकते हैं। लेकिन इन्हें कब तक मुख्य केन्द्र में भेजना है,अभी डेट तय नहीं है। आगामी कुछ दिनों में तिथि को लेकर हायर एजुकेशन से निर्देश आने की संभावना है।
प्रो. पंकज श्रीवास्तव, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा
Created On :   31 Aug 2020 6:53 PM IST