विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय 

Students will have extra time to take exams
विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय 
सुविधा विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के विश्वविद्यालयों की ऑफलाइन परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को प्रति घंटे 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिल सकेगा। बुधवार को प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। सामंत ने बताया कि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को प्रति घंटे 15 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सामंत ने कहा कि कोरोनाकाल में पढ़ाई और परीक्षा ऑनलाइन होने के चलते विद्यार्थियों का लिखने का अभ्यास कम हो गया है। इसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इससे पहले युवासेना ने विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए अतरिक्त समय देने की मांग की थी। युवासेना के सचिव वरुण सरदेसाई ने इस बारे में मंत्री सामंत को पत्र लिखा था। 

 

Created On :   13 April 2022 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story