आधार कार्ड के लिए स्कूल से नहीं निकाले जाएंगे छात्र

Students will not be expelled from school for Aadhar card
आधार कार्ड के लिए स्कूल से नहीं निकाले जाएंगे छात्र
फैसला आधार कार्ड के लिए स्कूल से नहीं निकाले जाएंगे छात्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में आधार कार्ड न होने के कारण विद्यार्थियों को स्कूल से नहीं निकाला जाएगा। विधान परिषद में राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह स्पष्ट किया है। सोमवार को सदन में भाजपा सदस्य निरंजन डावखरे ने विद्यार्थियों को आधार कार्ड की जानकारी अनिवार्य किए जाने का मुद्दा उठाया था। डावखरे ने दावा किया कि जिन विद्यार्थियों ने आधार कार्ड नहीं दिया है उनका नाम स्कूल के रजिस्टर से हटाया जा रहा है। इस पर गायकवाड ने कहा कि विद्यार्थियों से आधार कार्ड नंबर शिक्षा विभाग की सरल प्रणाली में पंजीयन के लिए मांगा जा रहा है। इससे राज्य में विद्यार्थियों की कुल संख्या पता चल सकेगा। इसके आधार पर स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की संख्या तय की जा सकेगी। गायकवाड ने कहा कि जिन विद्यार्थियों का आधार कार्ड नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विस्तार समिति की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। यह समिति बिना आधार कार्ड वाले विद्यार्थियों की जानकारी जुटाएगी। लेकिन आधार कार्ड न होने के कारण किसी भी विद्यार्थी को स्कूल से नहीं निकाला जाएगा। 

 

Created On :   14 March 2022 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story