छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी अब 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन 

Students will now be able to apply for scholarship till January 31
छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी अब 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन 
समय बढ़ा छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी अब 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में अनुसूचित जाति व नवबौद्ध समूह के विद्यार्थी छात्रवृत्ति, शैणक्षिक फीस, परीक्षा फीस आदि सहूलियतों के लिए अब 31 जनवरी तक महाडीबीटी पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थियों के आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी थी। गुरुवार को सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने विद्यार्थियों को राहत देते हुए आवेदन की अवधि बढ़ाने की घोषणा की। मुंडे ने कहा कि विद्यार्थी छात्रवृत्ति समेत अन्य छूट के लिए महाडीबीटी पोर्टल पर 31 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। मुंडे ने बताया कि राज्य के प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय विभाग की ओर से अनुसूचित जाति व नवबौद्ध समूह के लगभग 4 लाख 70 हजार विद्यार्थियों को डीबीटी पोर्टल के माध्यम से फीस में सहूलियतें जी जाती हैं। इस साल विद्यार्थियों को आवेदन करने अथवा आवेदन के नवीनीकरण के लिए 12 जनवरी तक का समय दिया गया था। लेकिन कई विद्यार्थी निश्चित समय में आवेदन नहीं कर सके हैं। इसलिए विद्यार्थियों को फीस में छूट का लाभ मिल सके। इसके लिए आवेदन के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया गया है। मुंडे ने बताया कि साल 2020-21 के जिन विद्यार्थियों के आवेदन में त्रृटी पाई गई है ऐसे विद्यार्थी भी आवश्यक दस्तावेजों के साथ में 31 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।


 

Created On :   13 Jan 2022 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story