- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिना टिकट मिले छात्र एवं अवैध...
बिना टिकट मिले छात्र एवं अवैध वेण्डर - दो लाख रू. जुर्माना वसूल किया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर से मानिकपुर के बीच एवं सतना से रीवा के बीच विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में सबसे ज्यादा कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ अवैध वेण्डर भी मिले जिनके पास टिकट ही नहीं था। कुल 480 मामलों में दो लाख 55 हजार 140 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। कुल 15 ट्रेनों की जाँच की गई। इस मामले में सीनियर डीसीएम कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि स्पेशल जाँच में सबसे ज्यादा छात्र जो कि विभिन्न शिक्षा संस्थानों के थे पकड़े गए। इनके पास न तो टिकट थी और न एमएसटी। ऐसे यात्रियों व छात्रों की संख्या 84 थी जिनसे 59 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इसी तरह से ऐसे यात्री जो कि जनरल टिकट लेकर स्लीपर बोगी में यात्रा कर रहे थे उन 386 यात्रियों से एक लाख 94 हजार 40 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। ट्रेनों में दस यात्री ऐसे भी मिले जिन्होंने लगेज भी बुक नहीं कराया था। इनसे भी 13 सौ रुपये वसूल किये गए। सीनियर डीसीएम बसंत शर्मा के निर्देश पर की गई जाँच में हावड़ा मेल में एक वेण्डर तो बिना मेडिकल कार्ड के मिला। इसके अलावा बड़ी संख्या में वेण्डरों को भी पकड़ा गया जो कि भागने की कोशिश कर रहे थे।
Created On :   22 Nov 2019 1:20 PM IST