- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वॉट्सएप पर पढ़ाई - स्मार्ट फोन वाले...
वॉट्सएप पर पढ़ाई - स्मार्ट फोन वाले विद्यार्थियों के ग्रुप में जुड़ेंगे साधारण फोन वाले भी स्टूडेंट
सरकारी स्कूलों में 15 जून से शुरू होनी हैं ऑनलाइन कक्षाएँ, तैयारियों में जुटा विभाग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सरकारी स्कूलों में 15 जून से दूरदर्शन, रेडियो व मोबाइल के वॉट्सएप ग्रुप पर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने जा रही है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है। जिन विद्यार्थियों के पास स्मार्ट फोन नहीं है, ऐसे विद्यार्थियों को उनके आसपास रहने वाले स्मार्ट फोन वाले विद्यार्थियों या ऐसे पड़ोसी जिनके पास स्मार्ट फोन है उनके साथ वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा जाएगा। ताकि हर विद्यार्थी पढ़ाई से लाभान्वित हो सके। इधर संकुल स्तर पर आदेश जारी किए गए हैं कि कक्षाओं में बदलाव के अनुसार वॉट्सएप ग्रुप के नामकरण में भी परिवर्तन किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को एक अलग समूह में स्थानांतरित करने की जगह उसी समूह में अगली कक्षा के शिक्षकों को जोडऩे की रणनीति पर काम िकया जाएगा। सभी शिक्षक अपने कक्षा के ग्रुप में अगली कक्षा के शिक्षकों को जोड़ेंगे, उन्हें समूह का एडमिन बनाएँगे और स्वयं ग्रुप में बाहर निकल जाएँगे। कक्षा पहली में आने वाले विद्यार्थियों का नया ग्रुप बनाया जाएगा।
पहले पीजी पाठ्यक्रमों में होंगे प्रवेश- तैयारियों में जुटा उच्च शिक्षा विभाग
कोरोना के चलते सत्र लेट न हो इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग इस साल यूजी के पहले पीजी पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। जिसके लिए विवि व महाविद्यालयों को 31 जुलाई तक यूजी फाइनल ईयर के परीक्षा परिणाम घोषित करने कहा जाएगा। फिलहाल 12वीं की परीक्षाओं पर कोई पुख्ता हल न निकलने के कारण विभाग ये निर्णय लेने जा रहा है। चूँकि यूजी के बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश का आधार 12वीं का परिणाम ही होता है और जब तक 12वीं का परिणाम घोषित नहीं होता तब तक यूजी कक्षाओं में नए विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं हो सकेगा। यही कारण है कि उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को सबसे पहले यूजी फाइनल ईयर की परीक्षाएँ ओपन बुक पद्धति से लेने के निर्देश दिए हैं। ताकि 31 जुलाई तक यूजी फाइनल ईयर के परिणाम घोषित कर दिए जाएँ और पीजी कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो सके।
रादुविवि ने किया वेतन भुगतान में भेदभाव
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अतिथि विद्वानों ने वेतन भुगतान में भेदभाव व लापरवाही का आरोप विवि प्रशासन पर लगाया है। पूर्व छात्र नेता एवं अतिथि विद्वान डॉ. अजय मिश्र ने वेतन को लेकर विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए वर्तमान महामारी के समय में जिन अतिथि शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है, उसके लिए उत्तरदायी अधिकारी के विरुद्ध जाँच की माँग की है। उन्होंने बताया कि वेतन भुगतान हेतु कुलपति द्वारा दिये गए निर्देशों को भी ताक पर रखा गया है।
Created On :   1 Jun 2021 5:22 PM IST