- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क पर नजर आती हैं चौंकाने वाली...
सड़क पर नजर आती हैं चौंकाने वाली तस्वीरें
ये कैसा वर्क कल्चर - सड़कों पर बिखर रही हाइवा-डम्पर से ढोई जा रही मिट्टी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सड़कों की मरहम पट्टी की जा रही है। इस बीच रानीताल टेलीग्राफ नंबर गेट नंबर दो से बल्देवबाग तक एक नजारा लोगों को हैरान कर रहा है। दरअसल यहाँ सड़क पर मलबा और मिट्टी फैली हुई है। यहाँ से यातायात थाने को जोडऩे वाली सड़क पर तो हाल ही में सड़क पर बने गड्ढों में चुपड़े गए डामर के ऊपर तक मलबा जम गया है। जहाँ मलबा गीला है, वहाँ स्कूटी पर सवार बच्चियाँ गिरकर घायल हो रही हैं। जहाँ मलबा सूख गया है, वहाँ पर धुँध लोगों का दम घोंट रही है। यह सिलसिला बीते कई दिनों से चल रहा है। लोग इसीलिए भी हैरान हैं कि हैलमेट न लगाने पर जुर्माना ठोंकने की अभ्यस्त हो चकी पुलिस और स्मार्ट सिटी का दम भरने वाले निगम के अफसरों को भी दिन में तक यह अंधेरगर्दी नजर नहीं आ रही है।
हर तरफ दिख रही मनमानी
* शहर के पश्चिमी व मध्य हिस्से में सीवर लाइन, फ्लाई ओवर का कार्य और साथ ही कुछ बिल्डिंग वर्क भी हो रहे हैं।
* इन कार्यों में जो मिट्टी निकल रही है उसको ढोने का तरीका इतना खतरनाक है आम आदमी की जान भी जा सकती है।
* पूरी तरह से नियमों को दरकिनार कर मिट्टी को हाइवा, डम्पर में भरा जाता है ।
* बेहद गैर जिम्मेदाराना तरीकों से सड़कों पर गिराते, बिखेरते हुए इसको डंप किया जा रहा है।
* ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, यह हमारे वर्क कल्चर में समा गया है जिसमें कोई भी काम दूसरों को तकलीफ नहीं पहुँचाएँगे वह पूरा नहीं हो सकता है।
वर्षों से यही हो रहा
* जहाँ खुदाई वर्क वहीं लंबे हिस्से में सड़कों पर मिट्टी जमा ।
* कहीं भी कोई मलबा दिन या रात के वक्त ढँककर नहीं ढोया जाता।
* अक्सर जहाँ वर्क होता है वहीं होते हैं छोटे-बड़े हादसे।
* वर्षों से इस तरह की परेशानी, पर आज तक नहीं हुई कार्रवाई।
परेशानी में ये हमेशा खामोश
नगर निगम के जिम्मेदार जो यहाँ से गुजरते हैं उन्हें इस तरह की घोर लापरवाही नहीं दिखाई देती। जोन अधिकारी से लेकर समय-समय पर वोटों की फसल काटने वाले जनप्रतिनिधि सब खामोश रहते हैं। सड़क पर चलते वक्त किसी छात्रा की साइकिल फिसल जाए या कोई बुजुर्ग पैदल चलते वक्त गिरकर घायल हो जाए, इससे किसी का कोई सरोकार नहीं दिखता। यही वजह है कि मनमानी खुले तौर पर चल रही है।
यह कहता है नियम
हाइवा, डम्पर या किसी भी मालवाहक में कचरा, मिट्टी या इसी तरह की सामग्री जब ढोई जाए तो उसको ढँककर ले जाना चाहिए। इसमें यह ध्यान दिया जाना आवश्यक है कि वह सामग्री जो ढोई जा रही है वह सड़क पर न बिखर सके। यह हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए नियम का पालन होना चाहिए।
शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हैं
इनका कहना है
नियमों का पालन किसी भी बिल्डिंग वर्क में करना जरूरी है। सड़कों के मूल स्वरूप को यदि नुकसान पहुँचाया जाता है या जिसकी वजह से कोई परेशानी जनता को होती है तो हम निर्धारित नियम के अनुसार कार्रवाई करते हैं। इसकी जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे। -अजय शर्मा प्रभारी अधीक्षण यंत्री नगर निगम
Created On :   1 March 2021 2:59 PM IST