- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खड़ी कार में मिली उप-शाखा प्रबंधक...
खड़ी कार में मिली उप-शाखा प्रबंधक की लाश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर स्थित एसबीआई बैंक के बाहर खड़ी कार में सवार व्यक्ति के मृत अवस्था में पाए जाने पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। मृतक की पहचान कटनी से स्थानांतरित होकर जबलपुर आए एसबीआई के उप-शाखा प्रबंधक के रूप में की गई। मौत को संदिग्ध मानकर पुलिस प्रकरण की जाँच व मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस संबंध में टीआई संदीपिका ठाकुर ने बताया कि पूर्व में विजय नगर एसबीआई स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले नीलेश खोबरागढ़ी उम्र 55 वर्ष कटनी में स्टेट बैंक आफ इंडिया में उप-शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ थे। उनका तबादला एसबीआई विजय नगर कर दिया गया था। तबादला होने के बाद 14 सितम्बर को कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 0617 से जबलपुर आकर श्री खोबरागढ़ी ने जॉइनिंग दी थी। उसके बाद शुक्रवार 16 सितम्बर को अपनी पत्नी उर्मिला से बात की थी। आज शनिवार की सुबह बैंक के बाहर उनकी कार खड़ी देखी गई जिसमें वह मृत अवस्था में पड़े थे। बैंक कर्मियों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। उधर सूचना पाकर कटनी से उनकी पत्नी उर्मिला अपने बच्चों को लेकर जबलपुर पहुँचीं और उनकी मौजूदगी में पुलिस ने कार का दरवाजा खुलवाया जो कि अंदर से लाक्ड था। मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Created On :   17 Sept 2022 11:31 PM IST