- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- छात्रा को अश्लील मैसेज कर तंग करने...
छात्रा को अश्लील मैसेज कर तंग करने के आरोप में सब इंस्पेक्टर लाइन अटैच

डिजिटल डेस्क सतना। एमएससी (सीएस) की छात्रा एक के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करने और विरोध करने पर बूढ़े माता-पिता को डराने-धमकाने के आरोपों को की जांच में फंसे सिटी कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अजय शुक्ला को पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह कर रहे हैं।
क्या हैं,आरोप
मैहर थाना क्षेत्र के भरौली निवासी एमएससी (सीएस) की 23 वर्षीया एक छात्रा ने पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायत में आरोप लगाए थे कि सिटी कोतवाली में पदस्थ एसआई अजय शुक्ला उसके मोबाइल पर अश्लील एसएमएस करके परेशान कर रहे हैं। विरोध करने पर एक रोज वो पीडि़ता के भरौली स्थित घर पहुंच गए और बूढ़े -मां बाप को तरह -तरह से डराया -धमकाया। आरोप है कि पीडि़त छात्रा की अमरपाटन के एक परिवार में शादी की बात चली तो एसआई ने वहां एक संदेशवाहक भेज कर छात्रा पर न केवल चोरी के इल्जाम लगवाए, बल्कि चारित्रिक लांछन भी लगवाए।
ऐसे हुई थी पहचान
पीडि़त छात्रा के मुताबिक मैहर स्थित एसबीआई के एक एटीएम बूथ से उसके भाई के डेबिट कार्ड से रहस्यमयी अंदाज में नकद राशि की अवैधानिक निकासी हो गई थी। इसी मामले की शिकायत लेकर 21 सितंबर को छात्रा मैहर थाने गई थी,उस वक्त एसआई अजय शुक्ला ड्यूटी पर थे। एसआई ने शिकायत पर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए सूचित करने के बहाने छात्रा से उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था।
Created On :   3 Dec 2019 7:17 PM IST