सुभाष देसाई ने कहा - जलील ने आरोप वापस नहीं लिए तो करूंगा मानहानि का मुकदमा

Subhash Desai said - If Jalil does not withdraw the allegations, I will file a defamation case
सुभाष देसाई ने कहा - जलील ने आरोप वापस नहीं लिए तो करूंगा मानहानि का मुकदमा
चेतावनी सुभाष देसाई ने कहा - जलील ने आरोप वापस नहीं लिए तो करूंगा मानहानि का मुकदमा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने औरंगाबाद सीट से एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील को मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है। देसाई ने जलील के आरोपों को बेबुनियाद और निराधार करार दिया है। उन्होंने कहा कि जलील मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों को तत्काल वापस ले लें नहीं तो मैं मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। दरअसल, बुधवार को औरंगाबाद में जलील ने देसाई पर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) की औद्योगिक जमीन का आरक्षण बदल करके एक हजार करोड़ रुपए का घोटाले करने का गंभीर आरोप लगाया है। जलील ने दावा किया है कि देसाई ने केवल औरंगाबाद में एमआईडीसी की 52 औद्योगिक जमीन का आरक्षण वाणिज्यिक और आवासीय इस्तेमाल के लिए बदला है। इसके अलावा कई दूसरे जिलों में भी औद्योगिक जमीन का आरक्षण बदला गया है। जलील ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दस्ता (एसआईटी) गठित करने की मांग की है। इसके जवाब में पूर्व उद्योग मंत्री देसाई ने कहा कि जलील का आरोप निराधार है। उन्होंने आरोप लगाते समय कोई  ठोस जानकारी और सबूत नहीं दिया है। वे मेरा चरित्र हनन करने का  प्रयास कर रहे हैं। यदि उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा। 
 

Created On :   28 Dec 2022 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story