- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिविक सेन्टर पार्क में हो रहा था...
सिविक सेन्टर पार्क में हो रहा था घटिया ईंटों के उपयोग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविक सेंटर पार्क में घटिया ईंटों के इस्तेमाल को देखकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई है। इसके बाद जाकर स्मार्ट सिटी ने ठेका कंपनी प्रताप बिल्डटेक को नोटिस जारी कर तीन दिन में घटिया निर्माण सामग्री हटाने के लिए कहा है।
मंगलवार सुबह कलेक्टर सिविक सेंटर पार्क के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने देखा कि पार्क की बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए घटिया ईंटों का उपयोग किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सिविक सेंटर उद्यान में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने जल्दी ही फिर आयेंगे तथा साफ-सफाई के कार्य का जायजा भी लेंगे। कलेक्टर के सिविक सेंटर के भ्रमण के दौरान नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत एवं कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
कलेक्टर की फटकार के बाद नजर आईं खामियाँ
कलेक्टर की फटकार के बाद स्मार्ट सिटी को सिविक सेंटर पार्क में कई खामियाँ नजर आने लगीं। नोटिस में घटिया ईंटों के अलावा रेत में सिल्ट और बजरी अधिक होने की बात कही गई है। नोटिस में कहा गया है कि निर्माणाधीन पाथवे और ओएटी में किए गए कांक्रीट के उपयोग सेंटरिंग और एलाइंमेंट उचित नहीं होने के कारण कार्य गुणवत्ताहीन हुआ है। इसके साथ ही निर्माण स्थल के प्रवेश द्वार पर नाली में रोके गए पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
Created On :   15 Feb 2022 10:47 PM IST