एसयूबीटी के माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और उसके गिरोह से संबंध- अधिवक्ता अग्रवाल

SUBT Relationship with Dawood Ibrahim and his gang - Advocate Agrawal
एसयूबीटी के माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और उसके गिरोह से संबंध- अधिवक्ता अग्रवाल
बड़ा आरोप एसयूबीटी के माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और उसके गिरोह से संबंध- अधिवक्ता अग्रवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वकील अजय अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में पुनर्विकास का काम कर रही सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (एसयूबीटी) के भगोड़े अंतर्राष्ट्रीय माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और उसके गिरोह से संबंध हैं। सोमवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अग्रवाल ने दावा किया कि जिन इलाके में पुनर्विकास का काम हो रहा है वहां दाऊद के परिवार के साथ उसकी कई बेनामी संपत्तियां हैं जो उसने अपने गुर्गों के नाम पर खरीद रखीं हैं। दाऊद देश छोड़कर भागने से पहले इसी इलाके में रहता था और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था। एक बार फिर इलाके के चौड़े रास्तों को बंद कर किलानुमा बनाया जा रहा है जिससे पुलिस यहां बैठे अपराधियों तक पहुंच ही नहीं पाएगी। साथ ही  यहां आग लगने जैसी कोई घटना हुई तो बहुमंजिला इमारतों तक दमकल की गाड़ियां भी नहीं पहुंच पाएगी। बता दें कि एसबीयूटी 16.5 एकड़ इलाके के पुनर्विकास का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एसबीयूटी दाऊद इब्राहिम का बेनामी ट्रस्ट है। उसके ही गुर्गों ने इलाके को जबरन खाली कराया। उनका दावा है कि घर खाली कराने और निर्माण के लिए दाऊद गिरोह पैसे दे रहा है।  अग्रवाल ने एक वीडियो जारी किया जिसमें छोटा शकील का साढू मोहम्मद सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट कथित तौर पर मकान खाली करने के लिए लोगों को धमकाता नजर आ रहा है। सलीम फ्रूट को हाल ही में एनआईए ने डी गिरोह से संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अग्रवाल ने कहा कि शिकायत के बाद फिलहाल मुंबई महानगर पालिका ने काम रोक दिया था अब काम तब तक शुरू नहीं किया जाना चाहिए जब तक जांच पूरी न हो जाए और आरोपी गलत साबित न हो जाएं। उन्होंने कहा कि निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा है और अगर रोक हटाई गई तो मैं सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा। अग्रवाल ने कहा कि पुनर्विकास से मिलने वाला पैसा आतंकी संगठनों तक पहुंचेगा जो देश विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे और एसबीयूटी से जुड़े लोगों के नजदीकी संबंध हैं। इसीलिए काम पर लगी रोक हटा दी गई थी। एसबीयूटी के अध्यक्ष की मुख्यमंत्री और नवाब मलिक के साथ तस्वीरें हैं। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रहते नवाब मलिक ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियां नियमों का उल्लंघन कर एसबीयूटी को सौंप दी हैं। वहीं इससे जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दाऊद और उसके गिरोड़ से जुड़े लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।   


 

Created On :   12 Sept 2022 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story