- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऐसा गजब भी - मैसेज आया तो टीका...
ऐसा गजब भी - मैसेज आया तो टीका लगवाने पहुँचे केंद्र, पता चला कि बूथ ही निरस्त हो गया
मदन महल श्रीराम मंदिर में लोगों के आक्रोश के बाद खुद टीकाकरण अधिकारी ने सँभाला मोर्चा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र बनाने को लेकर बड़ी लापरवाही बुधवार को सामने आई। हुआ यूँ कि मदन महल गुप्तेश्वर श्रीराम मंदिर में कोरोना वैक्सीन के लिए बुधवार को केंद्र बनाया गया था, लेकिन ऐन मौके पर निरस्त कर दिया गया। निरस्त होने की जानकारी न तो वैक्सीन पहुँचाने वालों को दी गई और न ही उन लोगों को जिन्होंने इस केंद्र को वैक्सीनेशन के लिए चुना था। इसके बाद केंद्र पर वैक्सीन पहुँच गई और मैसेज मिलने के बाद हितग्राही भी पहुँच गए, लेकिन वैक्सीन लगाने के लिए कोई नहीं पहुँचा। हितग्राही बहुत देर तक इंतजार करते रहे और इस बीच विभाग के कर्मचारी वैक्सीन वापस लेने पहुँचे, तो उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस बीच टीकाकरण अधिकारी मौके पर पहुँचे और खुद ही मोर्चा सँभाला। थोड़ी देर में टीके लगाने के लिए नर्स भी पहुँचीं और इस तरह 1:30 बजे से टीकाकरण शुरू हो सका। वहीं बुधवार को जिले में 65 केंद्रों पर 12 हजार टीके लगाने का टारगेट रखा गया था, जिसके मुकाबले 8781 हितग्राहियों को टीका लगाया गया।
पहली डोज के बाद समय पर लगवाएँ दूसरी डोज 6 जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने उन लोगों से वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने का आग्रह किया है, जिन्हें पहली डोज लग चुकी है। उन्होंने बताया कि दूसरी डोज हितकारिणी लॉ कॉलेज, रानी दुर्गावती चिकित्सालय (एल्गिन), रेलवे चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज के केंद्रों में जाकर लगवाई जा सकती है।
Created On :   13 May 2021 5:17 PM IST