- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नौ स्कूलों में 10वीं के...
नौ स्कूलों में 10वीं के विद्यार्थियों की ली गई अचानक परीक्षा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम सुधारने विभागीय स्तर पर भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत सोमवार को 9 शासकीय स्कूलों में शिक्षा विभाग के एक-एक अधिकारी को भेजकर विद्यार्थियों की औचक परीक्षा ली गई। अंग्रेजी और गणित विषयों की ली गई यह परीक्षा 1 घंटे तक चली। 50 अंकों की इस परीक्षा के परिणाम जल्द आ जाएँगे। उसी आधार पर विद्यार्थियों की फाइनल परीक्षा की तैयारियों का पता चलेगा।
इस संबंध में डीईओ घनश्याम सोनी ने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को जानना है। इससे एक फीड बैक मिल जाएगा। परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर अध्यापन में सुधार किया जाएगा। अंग्रेजी और गणित ही दो विषय ऐसे होते हैं जो विद्यार्थियों को कठिन लगते हैं। ज्यादातर विद्यार्थियों के इन्हीं दो विषयों के परिणाम खराब आते हैं, जिन्हें बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। समय प्रबंधन के गुर विद्यार्थियों को सिखाए जाएँगे। परिणाम खराब आने पर मास्टर ट्रेनर्स शिक्षकों को ट्रेंड करेंगे।
इन स्कूलों में हुआ औचक एग्जाम- शाउमावि इंद्राना, शाउमावि नुनसर, शाउमावि गोसलपुर, शाहाईस्कूल देवरी, शाहाईस्कूल मगरमुहा, रानी दुर्गावती उमावि गढ़ा, शाउमावि गणेशगंज, शाउमावि धनपुरी, शाउमावि पडरिया के स्कूलों में विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई।
Created On :   2 March 2021 2:01 PM IST