अचानक फिर बदला मौसम का मिजाज दोपहर तक तपन, शाम को चली आँधी

Suddenly again the mood of the weather swells till noon, the evening lasts
अचानक फिर बदला मौसम का मिजाज दोपहर तक तपन, शाम को चली आँधी
अचानक फिर बदला मौसम का मिजाज दोपहर तक तपन, शाम को चली आँधी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अभी तक जो पारा 40 डिग्री से. से ऊपर जा रहा था वह पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अब कुछ नीचे आने लगा है। शनिवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दोपहर तक तेज तपन का अहसास रहा तो शाम होते ही बादल छाए और आँधी भी चली। 30 से 32 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कुछ देर आँधी सक्रिय रही। इसकी वजह से कई जगह बिजली भी गुल हो गई। शुक्रवार को भी ऐंसी ही स्थिति थी , मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इस तरह के हालात बने हैं। आने वाले तीन दिनों तक आसपास के जिलों डिण्डौरी, कटनी, सिवनी, मण्डला में इस दौरान बूँदाबाँदी हो सकती है लेकिन जबलपुर में मौसम शुष्क रहने की संभावना बताई जा रही है। 
शहर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री  अधिक रहा। रात के वक्त गर्मी ज्यादा महसूस हुई। शहर के आसपास अभी 5 से 6 किलोमीटर की रफ्तार से दक्षिणी हवाएँ सक्रिय हैं। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होते ही 3 दिन बाद हवाओं के पश्चिमी होने से पारा फिर ऊपर जा सकता है। फिलहाल गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। 
 

Created On :   10 April 2021 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story