- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुनगंटीवार ने कहा- महाराष्ट्र के...
मुनगंटीवार ने कहा- महाराष्ट्र के साथ यूपी में भी करेंगे ‘हाथी’ से नुकसान का उपाय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश उपचुनाव का असर महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं पर साफ दिखने लगा है। शुक्रवार को विधानसभा में कर्नाटक से आने वाले हाथियों द्वारा कोल्हापुर जिले के कई इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचाने के मुद्दे पर उठ रहे सवालों के जवाब देते हुए वित्त व वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महाराष्ट्र ही नहीं हम उत्तर प्रदेश में भी हाथी से हो रहे नुकसान से बचने के उपाय करेंगे। इसके लिए रणनीति तैयार करेंगे। उनका इशारा बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी की तरफ था।
बता दें कि बसपा के समर्थन से समाजवादी पार्टी ने यूपी में हुए उपचुनाव में लोकसभा कि दोनों सीटों पर जीत हासिल कर ली। मुनगंटीवार की बात सुनकर सदन में ठहाके गूंज उठे। वरिष्ठ राकांपा नेता दिलीप वलसेपाटील ने चुटकी ली कि हाथी का तो ठीक है वाघ का क्या करेंगे। इस पर मुनगंटीवार ने कहा कि महाराष्ट्र पहले से ही वाघ के संरक्षण और संवर्धन की योजनाएं चला रहा है।
कर्नाटक के हाथियों का महाराष्ट्र में उत्पात
इससे पहले वनमंत्री मुनगंटीवार ने माना कि कर्नाटक के सात साथी महाराष्ट्र में आकर कोल्हापुर जिले में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन हाथियों पर काबू पाने वाले विशेषज्ञ महाराष्ट्र के पास नहीं हैं। इसलिए कर्नाटक से मदद मांगी गई है। कर्नाटक भी इसी समस्या से जूझ रहा है इसलिए उसने कुछ समय मांगा है। इसीलिए महाराष्ट्र के कर्मचारियों को कर्नाटक भेजकर हाथी पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने विधानसभा में यह जानकारी दी।राकांपा के जयंत पाटील, सुमन पाटील, निर्दलीय प्रकाश आबिटकर आदि सदस्यों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए सदन का ध्यान इस मुद्दे पर खींचा था।
अदालत में मराठावाड़ा का मामला
मराठवाड़ा इलाके में भी जंगली सुअर और रोही (निलगाय) से फसलों को हो रहे नुकसान के मुद्दे पर वनमंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि सरकार ने दोनों जानवरों को मारने की इजाजत दी थी। बड़े पैमाने पर जंगली सुअरों को मारा भी जा रहा था लेकिन कुछ लोग मामला कोर्ट में ले गए। अब सरकार कोर्ट में अपनी दलील के जरिए अपने पक्ष में फैसला हासिल करने की कोशिश कर रही है।
Created On :   16 March 2018 6:50 PM IST