गन्ना उत्पादक किसानों को एक मुश्त मिलेगी एफआरपी 

Sugarcane producing farmers will get one time FRP
गन्ना उत्पादक किसानों को एक मुश्त मिलेगी एफआरपी 
फैसला गन्ना उत्पादक किसानों को एक मुश्त मिलेगी एफआरपी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में गन्ना उत्पादक किसानों को उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) की राशि एकमुश्त दिया जाएगा। इससे चीनी कारखानों को गन्ना बेचने वाले किसानों को एक साथ पैसे मिल सकेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित संबंधित विभाग के मंत्री मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों पर अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार ने गन्ना उत्पादक किसानों को एकमुश्त एफआरपी देने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो चीनी कारखानों के बीच के 25 किमी के हवाई अंतर को कम करने के संबंध में सकारात्मक फैसला लिया जाएगा। इसी बीच मुख्यमंत्री ने अगले गन्ना सीजन से डिजिटल वजन मापन शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। जबकि उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को दिन के समय बिजली देने के लिए कृषि फिडर को सौर ऊर्जा पर बदलने के लिए महत्वपूर्ण परियोजना शुरू की गई है। इसके तहत दो हजार मेगावाट बिजली उत्पादन करने की योजना है। इसके लिए सरकार की जमीन भी उपलब्ध कराई जा रही है। इससे पहले पूर्व की महाविकास आघाड़ी ने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों को दो टूकड़ों में एफआरपी की राशि देने का फैसला किया था। जिसको लेकर किसान संगठनों और किसानों में नाराजगी थी। 

 

Created On :   29 Nov 2022 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story