- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पत्नी से प्रताडि़त होकर की थी...
पत्नी से प्रताडि़त होकर की थी आत्महत्या -पत्नी व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पंजाब बैंक कॉलोनी निवासी राम सैनी उम्र 39 वर्ष की 15 नवम्बर को जहरीली वस्तु का सेवन करने के कारण मौत हो गयी थी। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट व परिजनों के बयान में पत्नी व ससुर द्वारा प्रताडि़त करना उजागर होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी व ससुर के गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार पंजाब बैंक कॉलोनी निवासी राम सैनी को जहरीली वस्तु का सेवन करने पर गंभीरावस्था में विक्टोरिया में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। जाँच के दौरान मृतक के पास से बरामद किए गये सुसाइड नोट में अपनी पत्नी अंशू उर्फ रचना तथा ससुर सुरेश सुमन के द्वारा शादी के बाद से प्रताडि़त करने के कारण आत्महत्या किया जाना बताया गया था। वहीं परिजनों का कहना था कि राम की शादी फरवरी 2007 में अंशू उर्फ रचना निवासी राघवगढ़ गुना से हुई थी। शादी के बाद से पत्नी का अपने पति को प्रताडि़त कर मायके चले जाना और पति को कर्ज में दबाना उजागर हुआ। जाँच उपरांत पत्नी अंशू उर्फ रचना तथा ससुर सुरेश सुमन के विरुद्ध धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   6 Dec 2019 1:44 PM IST