- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संजय राऊत को पूछताछ के लिए बुलाया-...
संजय राऊत को पूछताछ के लिए बुलाया- बोले गर्जन काट लो पर गुवाहाटी के रास्ते नहीं जाऊंगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजकर मंगलवार (28 जून) को पूछताछ के लिए बुलाया है। 1034 करोड़ रुपए के पत्राचाल एफएसआई घोटाले से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी राऊत से पूछताछ करना चाहती है। ईडी की नोटिस पर राऊत ने कहा कि मैं इससे दबाव में आने वाला नहीं हूं। इससे पहले इस मामले में संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत से भी पूछताछ हुई थी जबकि उनके करीबी प्रवीण राऊत को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है। ईडी ने राऊत को मंगलवार सुबह 11 बजे जांच एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस में हाजिर रहने को कहा है। वहीं राऊत ने ईडी की नोटिस को अपने खिलाफ साजिश बताते हुए कहा है कि उनकी गरदन काट दी जाएगी तो भी वे गुवाहाटी के रास्ते नहीं जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि मंगलवार को उन्हें अलीबाग में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना है इसलिए ईडी के ऑफिस में हाजिर हो पाना मुश्किल है। राऊत ने कहा कि उन्हें बड़ी लड़ाई लड़ने से रोकने के लिए साजिश रची गई है लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि राऊत लंबे समय से दावा कर रहे हैं कि ज्यादातर विधायकों ने केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के दबाव में बगावत की है।
क्या है पत्राचाल घोटाला मामला
गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर इलाके में 47 एकड़ में स्थित पत्राचाल में 672 परिवार रहते थे। साल 2008 में महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने इसके पुनर्विकास का काम शुरू किया और गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन को इसका ठेका दिया गया। गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन को 3000 से ज्यादा फ्लैट बनाने थे जिनमें से 672 घर पत्राचाल के निवासियों को दिए जाने थे इसके बदले गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को अतिरिक्त एफएसआई मिलनी थी लेकिन कंपनी ने पत्राचाल के निवासियों को घर दिए बगैर ही अतिरिक्त एफएसआई दूसरे बिल्डरों को 1034 करोड़ रुपए में बेंच दी। मामले में दायर आरोपपत्र में प्रवीण राऊत, हाऊसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के सारंग वधावन, राकेश वधावन और गुरूआशीष कंट्रक्शन का नाम भी आरोपियों में शामिल है।
क्या है संजय राऊत कनेक्शन
प्रवीण की पत्नी माधुरी और संजय राऊत की पत्नी वर्षा अवनी कंस्ट्रक्शन नाम की एक कंपनी में हिस्सेदार थीं। आरोप है कि प्रवीण को घोटाले में जो हिस्सा मिला था उसमें से उसने 1.6 करोड़ रुपए माधुरी के खाते में भेजे थे। इसमें से 55 लाख रुपए माधुरी ने वर्षा राऊत को बिना ब्याज के कर्ज के रुप में दिए थे। इस पैसे का इस्तेमाल दादर में फ्लैट खरीदने के लिए हुआ था। ईडी ने इस मामले में वर्षा से पूछताछ की थी। वर्षा ने दावा किया था कि उन्होंने कर्ज की रकम लौटा दी है। ईडी इस मामले में प्रवीण राऊत की 72 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है।
Created On :   27 Jun 2022 7:18 PM IST