गोलाबारी के मामले में शिंदे समर्थक विधायक सदा सरवणकर को जारी समन

Summons issued to Shinde supporter MLA Sada Sarwankar in shelling case
गोलाबारी के मामले में शिंदे समर्थक विधायक सदा सरवणकर को जारी समन
कार्रवाई गोलाबारी के मामले में शिंदे समर्थक विधायक सदा सरवणकर को जारी समन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गोलाबारी के मामले में एकनाथ शिंदे समर्थक विधायक सदा सरवणकर को पुलिस ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा पुलिस ने सरवणकर की लाइसेंसी पिस्तौल जब्त कर ली है। उसे जल्द ही फारेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। दरअसल गणेश विसर्जन के बाद 10 सितंबर की देर रात शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे समर्थकों में भिड़ंत हो गई थी। शिवसेना समर्थकों का दावा है कि मारपीट और हंगामें के बीच सदा सरवणकर ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोलियां चलाई। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की थी जिसके आधार पर पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की थी। मामले में उद्धव ठाकरे के पांच समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी। वहीं सदा सरवणकर उनके बेटे समाधान सरवणकर और अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सदा और समाधान सरवणकर को समन भेजकर मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

वहीं मीडिया से बातचीत में सदा सरवणकर ने गोली चलाने के आरोपों से इनकार किया और कहा कि मुझ पर पुलिस स्टेशन में गोली चलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं जो सरासर गलत हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पिस्तौल पुलिस को सौंप दी है और जांच में पूरा सहयोग करूंगा। सरवणकर ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गणेश विसर्जन के दिन भक्तों का स्वागत करते हुए दोनों गुटों में विवाद हुआ था। लेकिन अगले दिन 30-40 उद्धव समर्थक शिंदे गुट के शाखा प्रमुख संतोष तेलवणे के घर पहुंच गए और उनसे मारपीट करने लगे। जानकारी मिलने के बाद मैं तेलवणे के घर और फिर शिकायत करने पुलिस स्टेशन गया था। इसी दौरान पुलिस स्टेशन के बाहर उद्धव समर्थक जमा हो गए। उन्होंने कहा कि मैंने गोली नहीं चलाई। मेरे साथ मेरे सुरक्षाकर्मी थे। मैंने गोली नहीं चलाई है यह बात पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी। 

 

Created On :   13 Sept 2022 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story