जबलईपुर अंदाज में सुनील की कॉमेडी, दिव्य कुमार के सूफियाना कलामों ने बांधा समां

Sunil Paul presents comedy and Divya Kumar entertains with songs
जबलईपुर अंदाज में सुनील की कॉमेडी, दिव्य कुमार के सूफियाना कलामों ने बांधा समां
जबलईपुर अंदाज में सुनील की कॉमेडी, दिव्य कुमार के सूफियाना कलामों ने बांधा समां

स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में "एक शाम स्वच्छता के नाम" का आयोजन, शहरवासियों ने हास्य के साथ सुरों से सजी शाम का उठाया आनंद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। एक शाम ऐसी सजी, जहां हास्य और व्यंग्य के बाण चले, वहीं बॉलीवुड के साथ सूफियाना गीतों ने समां बांधा। मंच पर थे दो बेहतरीन कलाकार, जिन्होंने अपनी कला से न सिर्फ लोगों को एंटरटेन किया, बल्कि जबलपुर को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने के लिए प्रेरित भी किया। यह नजारा वेटरनरी कॉलेज के ग्राउंड में नजर आया, जहां स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा "एक शाम स्वच्छता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच पर थे दिग्गज स्टैंड-अप कॉमेडियन- एक्टर सुनील पाल और बॉलीवुड के उभरते प्लेबैक सिंगर दिव्य कुमार। एक ओर जहां सुनील ने अपने चिर-परिचित अंदाज में लोगों हंसाया, वहीं दिव्य कुमार ने अपने सुपरहिट गीतों को परफार्म किया। सुनील ने अपने हास्य को "जबलईपुर" का टच दिया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। देर शाम तक चले कार्यक्रम में बारी-बारी से दोनों कलाकार मंच पर आए और प्रस्तुतियां दीं।

आओ जबलपुर दिखा दें नंबर वन बनकर हम..
सुनील की पंच लाइन्स पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं, वहीं दिव्य कुमार की आवाज का जादू भी चला। उन्होंने आओ जबलपुर दिखा दें नंबर वन बनके हम... गीत भी गाया।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर डॉ. स्वाति गोडबोले रहीं, वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में विधायक विनय सक्सेना, वेटरनरी कुलपति प्रो. पीडी जुयाल, डीन आरपीएस बघेल, ननि कमिश्नर चंद्रमौलि शुक्ला, एमआईसी मेंबर कमलेश अग्रवाल, काके आनंद समेत स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

कुंवारों के लिए खास गाना..
सुनील ने कुंवारों के लिए खास गाना डेडिकेट किया। उन्होंने कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है.. गीत में सिर्फ शादीशुदा महिलाओं की तारीफ थी, कुंवारों के बारे में कुछ नहीं था। ऐसे में मैंने एक लाइन जोड़ दी है.. अरे जिसकी बीवी नहीं है, उसका भी बड़ा नाम है, सबको अपनी समझो, शादी का क्या काम है..। इसके अलावा रंग दे तू मोहे गेरुआ.. और कोलाबेरी डी.. जैसे गीतों पर कॉमेडी की पैरोडी ने खूब गुदगुदाया।

जब किडनैप हुईं माधुरी दीक्षित
अगर माधुरी दीक्षित को वीरप्पन किडनैप कर ले और बॉलीवुड के हीरो उन्हें छुड़ाने जाएं, तो कैसा नजारा होगा.. इस नजारे को सुनील ने कई अभिनेताओं की मिमिक्री करके पेश किया, जिसमें नाना पाटेकर, इफरान खान खास रहे।

दिव्य कुमार ने परफॉर्म किए ये गीत-
- आज मेरा जी करदा..
- हवन करेंगे-हवन करेंगे..
- मेरा पिया घर आया..
- कमरिया..
- खामोशियाँ..
- इक कुड़ी जिदा नाम मोहब्बत है..
- तेरे बिन नहीं लगदा दिल मेरा..
- किन्ना सोणा तेनु..
- थारे बिना लागे नहीं म्हारा जिया रे..  
- अल्लाह हू..

Created On :   16 Dec 2018 4:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story