पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Superintendent of Police honored by giving a citation for commendable work
पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बहादुर सैनिकों को सलाम               पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में आज लुटेरे को रंगे हाँथ पकडऩे वाले सेना के जांबाज सिपाहियों तथा अग्रि दुर्घटना रोकने जाँबाजी दिखाने वाले पुलिस एएसआइई को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया । पुलिस के अनुसार  दिनांक 13.8.21 को मोटर सायकिल सवार 2 युवकों को मोबाईल छीनते हुये अंकित ग्रोवर, अनुज अग्रवाल तथा आर्मी के सुबेदार श्री एम.आर.एस. बाबू, हवलदार श्री डी. मण्डल एवं नायक श्री चंदन सिंह, नायक श्री बिकेश कुमार के द्वारा 1 आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया, जिसने अपना नाम मोह. समीर अंसारी पिता असलम उम्र 19 वर्ष निवासी बडा मदार छल्ला दुर्गा चौक हनुमानताल, बताया तथा मोटर सायकिल से भागने वाले साथी का नाम जावेद निवासी बाबा टोला टेढीनीम बताया। फरार आरोपी जावेद उर्फ करिया पिता निजाम अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी बाबा टोला टेढीनीम को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये थाना घमापुर में जगदीश अचाले उम्र 45 वर्ष निवासी जीसीएफ स्टेट की रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 307/21 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुये दोनेां आरोपियों की प्रकरण में गिरफ्तारी कर छीना हुआ सैमसंग गैलेक्सी कम्पनी का मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त किया गया था। आज एक कार्यक्रम में आर्मी के सुबेदार  एम.आर.एस. बाबू, हवलदार  डी. मण्डल एवं नायक चंदन सिंह, नायक बिकेश कुमार एवं अंकित ग्रोवर, अनुज अग्रवाल तथा त्वरित कार्यवाही कर आग बुझवाने वाले  उप पुलिस अधीक्षक यातायात मधुकर चौकीकर, चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अभिलाष मिश्रा, आरक्षक बृजेश कुमार, मनोज कुमार, देवेन्द्र प्रजापति के सराहनीय कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये सम्मानित किया गया।
 

Created On :   16 Aug 2021 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story