अंधविश्वास: तंत्र पूजा के नाम पर प्रताडि़त करता था पति

Superstition: Husband used to torture in the name of Tantra worship
अंधविश्वास: तंत्र पूजा के नाम पर प्रताडि़त करता था पति
पीडि़त पत्नी ने महिला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट अंधविश्वास: तंत्र पूजा के नाम पर प्रताडि़त करता था पति


डिजिटल डेस्क जबलपुर। महिला थाने पहुँची एक महिला ने अपने पति पर तंत्र पूजा के नाम पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़त महिला का कहना था कि उसने तलाक के बाद दूसरी शादी की थी उसके बाद से ही प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाला उसका दूसरा पति उसे तलाकशुदा होने का ताना देकर प्रताडि़त करता था और कई बार उसके 6 साल के मासूम बेटे को मारने की कोशिश भी की। पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला प्रियंका श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पहले पति से तलाक होने के बाद 2 दिसम्बर 2013 को सैनिक सोसायटी निवासी संदीप श्रीवास्तव से हुआ था। उसका पहले पति से तलाक होने की पूरी जानकारी संदीप व उसके परिजनों को थी। दूसरी शादी के बाद उसने एक पुत्र को जन्म दिया जो कि मानसिक रूप से कमजोर था लेकिन संदीप ने उसका इलाज नहीं कराया और उसके मायके वालों ने बच्चे का पूरा इलाज कराया। शादी के बाद संदीप उसे कम दहेज मिलने व परित्यक्ता होने का ताना देकर प्रताडि़त करता था। उसने एक महिला को गुरु माँ बनाकर रख लिया था। उक्त महिला ने पत्नी से दूर रहने की सलाह दी जिसके बाद वर्ष 2018 में पति ने उसे मायके भेज दिया था और वह अपने मायके में रह रही है।
मारपीट कर गर्भपात कराया
पीडि़त महिला का कहना था कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति निर्वस्त्र होकर तंत्र पूजा करता है और बात बात पर ताना मारकर उससे मारपीट करता था। इस दौरान पति ने उसका गर्भपात भी करा दिया था। यातना से तंग आकर वह मायके में रह रही थी।

रीवा से आई थी महिला
पीडि़ता का कहना था कि उसके पति ने जिस महिला को गुरु माँ कहकर शहर में रखा था वह उसे रीवा से लेकर आया था और उस महिला को मकान दिलाने के लिए उसके जेवर आदि बेच दिए थे। उसी महिला के कहने पर उसके पति ने उसे मायके भेज दिया था।

 

Created On :   22 Aug 2021 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story