- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डॉ. डीवाय...
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डॉ. डीवाय चन्द्रचूड़ ने किया सेक्योर वाई-फाई प्रोजेक्ट सहित तीन सॉफ्टवेयर का ई-उद्घाटन
हाईकोर्ट और जिला अदालतों के लिए उपयोगी होंगे नए सॉफ्टवेयर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एवं चेयरमैन ई-कमेटी जस्टिस डॉ. डीवाय चन्द्रचूड़ ने सोमवार को मप्र हाईकोर्ट के लिए सेक्योर वाई-फाई प्रोजेक्ट, नेशनल सर्विस एण्ड ट्रेकिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेसेस फॉर डिस्ट्रिक्ट ज्यूडीशियरी तथा इंटीग्रेशन ऑफ सीआईएस सॉफ्टवेयर विथ लैण्ड रिकॉड्र््स का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने वर्चुअल संबोधन में कहा कि इंटीग्रेशन ऑफ सीआईएस सॉफ्टवेयर विथ लैण्ड रिकॉड्र््स और नेशनल सर्विस एण्ड ट्रेकिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस फॉर डिस्ट्रिक्ट ज्यूडीशियरी से न्यायालयीन प्रक्रिया में सहूलियत मिलेगी। यह सॉफ्टवेयर हाईकोर्ट और जिला न्यायालय के लिए उपयोगी साबित होंगे। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने मप्र हाईकोर्ट में उपयोग होने वाली तकनीकों की जानकारी दी। मप्र हाईकोर्ट के न्यायाधीश एवं चेयरमैन कम्प्यूटर एण्ड ई-कोर्ट कमेटी जस्टिस रोहित आर्या ने भाषण दिया, हाईकोर्ट न्यायाधीश मेम्बर कम्प्यूटर एण्ड ई-कोर्ट कमेटी जस्टिस अतुल श्रीधरन ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव, बार काउंसिल ऑफ मप्र, हाईकोर्ट बार एसोसिशन, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, सीनियर एडवोकेट काउंसिल ऑफ जबलपुर के पदाधिकारी भी वर्चुअली जुड़े थे।
Created On :   15 Jun 2021 4:31 PM IST