- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुप्रिया सुले कोरोना संक्रमित, पति...
सुप्रिया सुले कोरोना संक्रमित, पति सदानंद भी कोरोना पॉजिटिव
By - Bhaskar Hindi |29 Dec 2021 3:41 PM IST
संक्रमण सुप्रिया सुले कोरोना संक्रमित, पति सदानंद भी कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उनके पति सदानंद भी इस महामारी की चपेट में आए हैं। सुले ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की बेटी और बारामती से लोकसभा सांसद सुले ने कहा कि उनके पति सदानंद सुले में भी संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। सुले ने ट्वीट कर बताया कि ‘सदानंद और मैं, हम दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। हम दोनों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी जांच करवाएं। अपना ध्यान रखिए।’ सुले, सदानंद और उनके बच्चे शरद पवार और प्रतिभा पवार के साथ उनके दक्षिण मुंबई स्थित आवास में रहते हैं।
Created On :   29 Dec 2021 9:08 PM IST
Next Story