अजित पवार से मिली सुप्रिया सुले, पवार के बयान के बाद परिवार में नाराजगी ! 

Supriya Sule met Ajit Pawar, resentment in family after Pawars statement!
अजित पवार से मिली सुप्रिया सुले, पवार के बयान के बाद परिवार में नाराजगी ! 
अजित पवार से मिली सुप्रिया सुले, पवार के बयान के बाद परिवार में नाराजगी ! 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के अजित पवार के बेटे पार्थ पवार को खरी-खोटी सुनाने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है। गुरुवार को राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने मंत्रालय में अपने चेचेरे भाई व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से मंत्रालय में मुलाकात की। हालांकि सुले ने कहा कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र बारामती में लोक निर्माण कार्यों के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री से मिलीं। पंद्रह मिनट तक चली मुलााकत के बाद सुले ने कहा, कि मैं दादा से अपने लोकसभा क्षेत्र में कार्य के सिलसिले में मिली। शरद पवार ने बुधवार को कहा था कि वे अभिनेता सुशांत की मौत की सीबीआई जांच कराने की पार्थ पवार की मांग को जरा महत्व नहीं देते। उन्होंने अपने पोते को ‘अपरिपक्व ’ भी बताया था। सार्वजनिक रूप से खरी-खोटी सुनाने से महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। 

नया है वहः छगन भुजबल 

राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री व राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा कि राकांपा नेता पार्थ पवार राजनीति में नये हैं। भुजबल ने गुरुवार को कहा कि शरद पवार ने जब बोल दिया है तो मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्थ अपरिपक्व हैं। अब मैं और क्या कह सकता हूं। नया हैं वह।’’ उन्होंने कहा कि पवार परिवार के सदस्य और पार्टी ‘‘एकजुट’’ हैं और अजित पवार इस मुद्दे को लेकर अप्रसन्न नहीं हैं। परिवार एकजुट है, जिसका हम भी एक हिस्सा हैं और अजित दादा भी नाराज नहीं हैं। मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जोड़े जाने को लेकर एक सवाल पर भुजबल ने कहा कि शिवसेना नेता इससे कहीं भी जुड़े नहीं हैं और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। 
 
 

Created On :   13 Aug 2020 1:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story