दिशा से नाम जोड़े जाने से परेशान सूरज पांचोली पहुंचे पुलिस स्टेशन, नहीं जानता वो कौन थी  

Suraj Pancholi reached police station due to involve name with disha
दिशा से नाम जोड़े जाने से परेशान सूरज पांचोली पहुंचे पुलिस स्टेशन, नहीं जानता वो कौन थी  
दिशा से नाम जोड़े जाने से परेशान सूरज पांचोली पहुंचे पुलिस स्टेशन, नहीं जानता वो कौन थी  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की आत्महत्या मामले से अपना नाम जोड़े जाने से नाराज अभिनेता सूरज पंचोली ने पुलिस से शिकायत की है। वर्सोवा पुलिस स्टेशन को दी गई सात पन्नो की लिखित शिकायत में अभिनेता की ओर से दावा किया गया है कि कुछ लोग दिशा से जानबूझकर उनका नाम जोड़ रहे हैं जबकि वे दिशा को नही जानते और उनसे कभी नही मिले। 

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र ठाकुर ने सूरज पंचोली की ओर से शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जा रही है अभी मामले में एफआईआर नहीं दर्ज की गई है। वहीं सूरज पंचोली के मुताबिक कुछ समाचार और यूट्यूब चैनल इस मामले में नाम घसीटकर उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। सूरज पंचोली ने सोमवार को मामले में पुलिस स्टेशन में शिकायत की।

सूरज के मुताबिक उनके खिलाफ फर्जी कहानियां गढ़ी जा रही हैं और समाचार चैनलों और सोशल मीडिया के जरिए उसे फैलाया जा रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो सूरज और दिशा का बता कर वायरल किया जा रहा है लेकिन सूरज ने ऐसा करने वालों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सफाई दी कि तस्वीर में उनके साथ दिख रही लड़की का नाम तनुश्री गौर है। सूरज के मुताबिक तनुश्री अब भारत में नहीं रहतीं। 

बात दें कि इसी साल 8 जून को दिशा की मालाड इलाके की एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था फिर भी पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना था। वहीं 14 जून को सुशांत की आत्महत्या के बाद कुछ लोगों ने दोनों आत्महत्याओं को जोड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इससे साफ इंकार किया है।
 

Created On :   11 Aug 2020 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story