- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुरेन्द्र सोनी का नाती भी कोरोना...
सुरेन्द्र सोनी का नाती भी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
By - Bhaskar Hindi |13 April 2020 6:23 PM IST
सुरेन्द्र सोनी का नाती भी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईसीएमआर से आज सोमवार को भेजे गए शेष सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट में सुरेन्द्र सोनी का 9 वर्षीय नाती में कोरोना वायारस संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है। उल्लेखनीय है कि कल रविवार को पॉजिटिव मिले सुरेंद्र सोनी का नाती 9 बर्षीय आकर्षण सोनी को भी टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है । सुरेंद्र सोनी के नजदीकी लोगों के आज भेजे गये 18 सेम्पल में से शेष 17 की रिपोर्ट निगेटिव आई है । आज सोमवार को कुल 44 सेम्पल परीक्षण हेतु भेजे गए थे । इनमें मेडिकल कॉलेज से भेजे गये तीन सेम्पल भी शामिल हैं । इसके पहले आज शाम को प्राप्त रिपोट्र्स में जिस एक सेम्पल को अंडर प्रोसेस में रखा गया था वो भी निगेटिव पाया गया है ।
Created On :   13 April 2020 11:53 PM IST
Next Story