सुरेन्द्र सोनी का नाती भी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Surendra Sonis grandson is also Corona positive, stirred up
सुरेन्द्र सोनी का नाती भी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
सुरेन्द्र सोनी का नाती भी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप


डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईसीएमआर से आज सोमवार को भेजे गए शेष सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट में सुरेन्द्र सोनी का 9 वर्षीय नाती में कोरोना वायारस संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है। उल्लेखनीय है कि कल रविवार को पॉजिटिव मिले सुरेंद्र सोनी का नाती 9 बर्षीय आकर्षण सोनी को भी टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है । सुरेंद्र सोनी के नजदीकी लोगों के आज भेजे गये 18 सेम्पल में से शेष 17 की रिपोर्ट निगेटिव आई है । आज सोमवार को कुल 44 सेम्पल परीक्षण हेतु भेजे गए थे । इनमें मेडिकल कॉलेज से भेजे गये तीन सेम्पल भी शामिल हैं  । इसके पहले आज शाम को प्राप्त रिपोट्र्स में जिस एक सेम्पल को अंडर प्रोसेस में रखा गया था वो भी निगेटिव पाया गया है ।

Created On :   13 April 2020 11:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story