- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया...
निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया सूरज पटेल उर्फ फिरोज को भेजा सेन्ट्रल जेल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना प्रभारी मदन महल नीरज वर्मा ने बताया कि थान मदन महल क्षेत्र अंतर्गत एकता चौक अकबर का बाड़ा निवासी सूरज पटेल उर्फ फिरोज पिता भरत पटेल उम्र 48 वर्ष थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है। सूरज पटेल के विरूद्ध थाना मदन महल में 58 एवं थाना गढ़ा में 20 इस प्रकार कुल 78 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बमबाजी, अवैध वसूली, छेड़छाड़, जुआ/सट्टा/शराब एवं घर में घुसकर मारपीट तथा आम्र्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक एवं जिलाबदर की कार्यवाही भी की गयी किन्तु आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था, जिनकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980
Created On :   13 Oct 2021 6:10 PM IST