पत्नी के साथ सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया निगरानीशुदा बदमाश

नगदी 8 हजार रूपये एंव लाखों का हिसाब मिला  पत्नी के साथ सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया निगरानीशुदा बदमाश

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां निगरानीशुदा बदमाश को पत्नी के साथ सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गिरफ्तार किया है । इस संबंध में पुलिस ने बताया किविश्वसनीय मुखबीर से पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  को सूचना प्राप्त हुई कि एकता चौक गंगासागर, अकबर का बाड़ा का निवासी सूरज पटेल उर्फ फिरोज तथा फिरोज की पत्नी फातिमा बी बडे पैमाने पर सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे है, घर की ओर जाने वाली गली में सट्टा लिखाने हेतु आने जाने वालों की लाइन लगी हुयी है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर योजनाबद्ध तरीके से थाना प्रभारी मदनमहल के नेतृत्व में पुलिस लाइन जबलपुर की टीम एंव थाना स्टाफ के द्वारा रात्रि लगभग 09.30 बजे दबिश दी गयी, सटोरियों में भगदड़ मच गयी, घेराबंदी कर सट्टा लिख रहे सूरज पटेल उर्फ फिरोज एंव सूरज की पत्नी फातिमा बी तथा नीरज साहू, विनय बर्मन, हुसैन खान, राजेश केशरवानी, राकेश श्रीवास्तव, राहुल पटेल को पकड़ा गया कब्जे से नगदी 8 हजार 400 रूपये एंव लाखों के हिसाब किताब कि सट्टा पट्टी जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध थाना मदन महल में सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है सट्टा रेड कार्यवाही के दौरान घर की महिलाये हंगामा करने लगी जिन्हे उपस्थित महिला बल के द्वारा समझाईश देकर शांत कराया गया। पकड़ा गया सूरज पटेल उर्फ फिरोज थाना मदनमहल का निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है जिसके विरूद्ध थाना मदन महल में 58 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बम्बबाजी, अवैध वसूली,आम्र्स एक्ट, मारपीट के तथा 20 अपराध थाना गढा में नकबजनी, मारपीट, विफोस्टक पदार्थ एंव जुआ - सट्टा के पंजीबद्ध है, अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये पूर्व में जिला बदर किया जा चुका है साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये परिशांति बनाये रखने हुये फाईन बाउण्ड ओवर भी कराया गया है, बंध -पत्र का उल्लघंन करने पर 122 जा.फौ. कार्यवाही करते हुये कार्यपालिक दण्डाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया जो विचाराधीन है।

Created On :   9 Oct 2021 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story