सुशांत ने पांच वर्षों में कमाए 70 करोड़, रिया पर खर्च किए सिर्फ 55 लाख, बैंक खातों की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Sushant earned 70 crores in five years. Only 55 lakhs spent on Riya
सुशांत ने पांच वर्षों में कमाए 70 करोड़, रिया पर खर्च किए सिर्फ 55 लाख, बैंक खातों की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा
सुशांत ने पांच वर्षों में कमाए 70 करोड़, रिया पर खर्च किए सिर्फ 55 लाख, बैंक खातों की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खातों से पिछले पांच सालों में 70 करोड़ रुपए के लेन देन हुए थे, लेकिन इनमें से सिर्फ 55 लाख रुपए का खर्च ऐसा है, जिनके तार रिया चक्रवर्ती से जुड़े मिले। इन पैसों से भी ज्यादातर खर्च यात्रा, स्पा और तोहफा देने के लिए खर्च किए गए थे। सुशांत के बैंक खातों की फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद ईडी ने भी मनी लांडरिंग का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। मामले की जांच के दौरान ही सुशांत के बैंक खातों का ऑडिट किया गया। जिससे साफ हुआ कि सुशांत ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा संपत्ति, कार, मोटरसाइकल खरीदने में खर्च किया है। इसके अलावा अपने स्टॉफ को वेतन देने, पीआर एजेंसियों को भुगतान करने और टैक्स चुकाने में भी काफी पैसे खर्च हुए हैं। रिया चक्रवर्ती पर जो पैसा खर्च किया गया था वह बेहद कम था, इसलिए इस बात की आशंका नहीं है कि पैसों को लेकर रिया से मिले धोखे के चलते सुशांत ने आत्महत्या की हो, जैसा कि उनका परिवार दावा कर रहा है।

दूसरे दौर की जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंची मुंबई

सुशांत की मौत मामले में दूसरे दौर की जांच के लिए सीबीआई की टीम एक बार फिर मुंबई पहुंच गई है। एसपी नूपुर प्रसाद की अगुआई में टीम के छह बड़े अधिकारी मुंबई लौटे हैं और सीबीआई के बीकेसी स्थित ऑफिस और सांताक्रूज के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में डेरा जमा लिया है। जांच एजेंसी की ओर से पहले ही साफ किया जा चुका है कि अभी तक किसी पहलू को खारिज नहीं किया गया है और संदिग्ध मौैत की हर संभव वजह की जांच की जाएगी। जांच एजेंसी अब तक लिए गए बयानों का अध्ययन कर आगे की जांच को लेकर रणनीति बनाएगी। मामले से जुड़े कुछ लोगों से दोबारा पूछताछ की जा सकती है। 

पीछा करने वालों पर होगी कार्रवाई

रिया चक्रवर्ती को जमानत मिलते ही मुंबई पुलिस ने एक बार फिर साफ किया है कि वह किसी का पीछा कर बीच सड़क पर गाड़ी का शीशा ठोकते हुए सवाल करने वाले पत्रकारों पर कार्रवाई करेगी। क्योंकि ऐसा करने वाले अपने साथ-साथ दूसरों की भी जान खतरे में डालते हैं। डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार ने कहा कि पुलिस उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी जिनके निर्देश पर किसी का पीछा कर इस तरह की हरकत की जाती है। 
 
 

Created On :   7 Oct 2020 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story