सुशांत आत्महत्या मामला : फिल्मकार महेश भट्ट का बयान दर्ज करेगी पुलिस

Sushant Suicide Case: Police will record statement of filmmaker Mahesh Bhatt
सुशांत आत्महत्या मामला : फिल्मकार महेश भट्ट का बयान दर्ज करेगी पुलिस
सुशांत आत्महत्या मामला : फिल्मकार महेश भट्ट का बयान दर्ज करेगी पुलिस

डिजिटल डेस्क,मुंबई। अभिनेता  सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में जाने-माने फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट से जल्द ही पूछताछ की जाएगी। गृहमंत्री अनिल देशमुख के मुताबिक सोमवार को महेश भट्ट को समन भेजा जाएगा और एक-दो दिनों में ही उनसे पूछताछ हो सकती है। धर्मा प्रोडक्शन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अपूर्व मेहता को भी पुलिस ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा निर्माता-निर्देशक करण जौहर के मैनेजर को भी बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है । अगर जरूरत पड़ने पर करण जौहर को भी  मुंबई पुलिस के सवालों के जवाब देने के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि महेश भट्ट और करण जोहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगाकर उन्हें सुशांत की आत्महत्या के बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।  अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी  सुशांत आत्महत्या मामले में महेश भट्ट और करण जौहर पर निशाना साधा है। देशमुख ने बताया कि अभिनेत्री कंगना को भी दो बार पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।

धर्मा प्रोडक्शन्स के सीईओ को मुंबई पुलिस ने भेजा समन

पुलिस इस मामले में व्यवसायिक रंजिश के पहलुओं की भी जांच कर रही है। कंगना ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने गिरोह बंदी कर रखी है और बाहरी लोगों को  फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल नहीं होने देते। देशमुख ने कहा कि पुलिस इन आरोपों की भी जांच कर रही है और जिस किसी की भी जरूरत होगी उसे  बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा। देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक 37 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी।  घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था लेकिन कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि बाहरी होने के चलते कुछ लोग उनका करियर खराब कर रहे थे इसी के चलते परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।
 

Created On :   26 July 2020 1:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story