- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना के संदिग्ध मरीज ने चाकू से...
कोरोना के संदिग्ध मरीज ने चाकू से गला काटकर की खुदकुशी
मेडिकल में घटना से मचा हड़कम्प, बाद में निगेटिव आई युवक की रिपोर्ट, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल के कोविड वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराए गये कोरोना संदिग्ध मरीज ने बीती रात वार्ड में चाकू से गला काटकर आत्महत्या कर ली। मरीज की रक्तरंजित लाश देखकर घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की जाँच शुरू कर दी है। बताया गया है कि बाद में की गई जांच में आत्महत्या करने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रारंभिक जाँच में मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है, लेकिन मरीज के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जाँच की माँग भी की है।
पुलिस के अनुसार पाटन निवासी देवी सिंह के पुत्र गणेश सिंह उम्र 30 वर्ष की 12 मई को तबियत खराब हुई थी उसके बाद परिजन उसका इलाज कराने के लिए जबलपुर लेकर आये थे। यहाँ निजी अस्पताल में मरीज को भर्ती नहीं किए जाने पर परिजन गणेश सिंह को 13 मई को मेडिकल लेकर पहुँचे थे। वहाँ पर उसकी जाँच उपरांत उसे कोरोना संदिग्ध मानकर अस्पताल के वार्ड क्रमांक 3 में भर्ती किया गया था। बीती रात उसने अपने वार्ड में फल काटने के चाकू से गला काटकर आत्महत्या कर ली। मौत के बाद उसकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। जाँच के उपरांत पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना के कारणों का पता लगाने प्रकरण को जाँच में लिया है।
शाम को बड़े पिता से की थी बात - जाँच के दौरान पेशे से अधिवक्ता मृतक के बड़े पिता मदन सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम 5 बजे के करीब गणेश की मोबाइल पर उनसे बातचीत हुई थी। इस दौरान गणेश ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं की बात कही थी, तब उन्होंने उसे समझाइश दी थी। इसके कुछ ही घंटे बाद परिजनों को सूचना मिली कि गणेश ने चाकू से गला काट लिया है और उसकी मौत हो गई है। उनका आरोप था कि अस्पताल पहुँचने पर उन्हें गणेश का शव घंटों बाद दिखाया गया जिस पर परिजनों ने संदेह जताते हुए मरीज की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
Created On :   18 May 2021 2:57 PM IST