संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी समर्थक गिरफ्तार

रांझी क्षेत्र में निकली एक धार्मिक रैली में हुआ था शामिल संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी समर्थक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी क्षेत्र में 19 दिसम्बर को निकाली गई एक धार्मिक रैली में शामिल एक संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी समर्थक को रांझी पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है। रैली के दौरान वह अपने ट्रैक्टर पर ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गये खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की फोटो लगाकर निकला था। संदिग्ध समर्थक से पूछताछ के उपरांत उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांझी में दो दिन पहले निकली रैली में रांझी रावण पार्क निवासी परमजोत सिंह सांगा अपना ट्रैक्टर लेकर शामिल हुआ था। उसके ट्रैक्टर के पीछे बंदूक के साथ जरनैल सिंह भिंडरावाले की बड़ी सी फोटो लगी थी। उस पर कैप्शन लिखा हुआ था नो कॉम्पटीशन, वहीं ट्रैक्टर में लगे म्यूजिक सिस्टम में भिंडरावाले के गाने भी बजाए जा रहे थे। इस बात की सूचना खुफिया विभाग को लगी कि परमजोत सिंह सांगा अपने ट्रैक्टर में खालिस्तानी आतंकवादी की फोटो लगाकर घूमा है। खुफिया विभाग द्वारा इसकी जानकारी तत्काल जबलपुर पुलिस को दी गई उसके बाद रांझी पुलिस ने परमजोत सांगा को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में रांझी टीआई सहदेव राम साहू का कहना है कि उक्त आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया है।
किसान आंदोलन में हुआ था शामिल
जाँच मेें इस बात का पता चला है कि पकड़ा गया संदिग्ध परमजोतसिंह अपने पिता के साथ दिल्ली में हुए किसान आंदोलन में भी शामिल हुआ था। उक्त आंदोलन के दौरान परमजोत के कुछ समर्थकों का तलवार लहराते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था।
अन्य साथियों की तलाश जारी
जानकारी के अनुसार रैली में शामिल परमजोत सिंह के ट्रैक्टर पर उसके कुछ अन्य समर्थक भी सवार थे। पुलिस द्वारा जाँच-पड़ताल कर समर्थकों की पतासाजी की जा रही है और उन्हें हिरासत में लेकर उनसे भी पूछताछ की जाएगी।पी-4
समर्थक नहीं भक्त बताया
रांझी में दो दिन पहले निकाली गई एक रैली में ट्रैक्टर में भिंडरावाले की फोटो लगाकर निकलने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया है। पूछताछ करने पर वह खुद को भिंडरवाले का समर्थक नहीं, बल्कि भक्त होना बता रहा है।
-सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी

 

 

Created On :   21 Dec 2022 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story