नाबालिग के सिर पर एयरगन लगाकर रंगदारी मांग रहा था निलंबित आरक्षक

Suspended constable was demanding extortion by putting an airgun on the minors head
नाबालिग के सिर पर एयरगन लगाकर रंगदारी मांग रहा था निलंबित आरक्षक
नाबालिग के सिर पर एयरगन लगाकर रंगदारी मांग रहा था निलंबित आरक्षक

डिजिटल डेस्क सतना। मरीजो के परिजन से लूट के आरोप में निलंबित आरक्षक को घर में घुसकर नाबालिग के सिर पर एयरगन लगाकर रंगदारी मांगने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। टीआई राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े 5 बजे अंजू पांडेय पति रामनाथ पांडेय निवासी इटमा कोठार अपनी 17 वर्षीय बेटी के साथ घर पर मौजूद थी। तब लगभग साढ़े 5 बजे बिना नम्बर की एवेंजर बाइक से एक युवक आया और गाड़ी खड़ी कर धड़धड़ाते हुए घर के अंदर घुस गया। उसने नाबालिग लड़की के सिर पर एयरगन लगा दी और उसकी मां से 30 हजार रुपए की मांग करने लगा। तब महिला ने चीख-पुकार मचाई तो मोहल्ले-पड़ोस के लोगों ने एकत्र होकर युवक को दबोच लिया और थाने ले गए। जहां महिला की शिकायत पर धारा 386 और 452 के तहत कायमी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी की  पहचान निलंबित आरक्षक सुनील कुमार कंजर निवासी मुदरिया जिला उमरिया के रुप में की गई। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए थे जिनमें आरक्षक सुनील और दिलीप यादव पर नागौद अस्पताल के बाहर आग ताप रहे मरीजों के परिजनों से लूट-पाट का आरोप लगा था। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षकों को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया था। साथ ही जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी नागौद को दी थी। इस कार्यवाही के बाद भी आरोपी आरक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 

Created On :   7 Feb 2020 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story